दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election 2022: जमीन बेचकर लिया टिकट कटा, दावेदार ने की शिकायत - महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा

बसपा चरणवार विधानसभा चुनाव के टिकट फाइनल कर रही है. ऐसे में टिकट कटने को लेकर विरोध भी शुरू हो गए हैं. साथ ही टिकट की खरीद-फरोख्त के वीडियो और शिकायतें भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला श्रावस्ती से सामने आया है.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

By

Published : Feb 2, 2022, 1:55 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश मेंबसपा चरणवार विधानसभा चुनाव के टिकट फाइनल कर रही है. ऐसे में उम्मीदवारों की टिकट कटने को लेकर विरोध भी शुरू हो गए हैं. साथ ही टिकट की खरीद-फरोख्त के वीडियो और शिकायतें भी सामने आने लगीं हैं. ताजा मामला श्रावस्ती से सामने आया है. यहां के निवासी विजय शुक्ला की दादी जिला पांचयत सदस्य हैं. वहीं, दावा किया गया है कि स्थानीय बसपा नेताओं के निर्देश पर जिला अध्यक्ष को वोट दिया और अब इन्हीं पार्टी नेताओं के आश्वासन पर विजय शुक्ला ने भिनिगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी.

आरोप है कि टिकट के लिए बसपा के एमएलसी ने 37 लाख रुपये की डिमांड की थी. ऐसे में उन्होंने अपनी जमीन बेचकर पैसे तो दिए, लेकिन टिकट कट जाने पर उन्हें केवल 12 लाख रुपये ही वापस किए गए हैं. वहीं, बकाये रुपये नहीं मिलने पर वह मंगलवार को राजधानी स्थित बसपा कार्यालय पहुंच गए. साथ ही, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यालय में शिकायतपत्र भी दिया है.

बसपा एमएलसी को जमीन बेंचकर दिए लाखों

पढ़ें :UP Election 2022 : भाजपा ने जारी की 17 उम्मीदवारों की सूची, मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा

हालांकि, इस पूरे मामले में मीडिया के सामने आए बसपा प्रवक्ता फैजान खान ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार है. यह बसपा को बदनाम करने के लिए सपा-भाजपा की साजिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details