गाजीपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बचे चरणों के लिए सभी पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ जनसभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन के जंगीपुर के प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र यादव के समर्थन में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भड़सर ग्राम सभा में जनसभा की. जनसभा के दौरान वे लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर रहे.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का गठबंधन कोई नया नहीं है, बल्कि यह गठबंधन तो उसी वक्त हो गया था जब मंत्रिमंडल में योगी से पहली बार झगड़ा हुआ था. उसी रात में हमारी और अखिलेश जी से बात हो गई थी. अखिलेश यादव से पुरानी बातचीत की घटना को साझा करते हुए उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही पुलिस और पीएसी की भर्ती बिना लिखा-पढ़ी के शुरू हो जाएगी. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर खुद को अनपढ़ और अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को भी गदहीया गोल का कह डाला. राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव तो विदेश में पढ़कर आए हैं और हम लोग गदहीया गोल वाले हैं.