दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Election 2022: अखिलेश का बड़ा एलान- सरकार बनी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था को किया जाएगा बहाल - पुरानी पेंशन व्यवस्था

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एलान किया है कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा. 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Jan 20, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 4:40 PM IST

हैदराबाद:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) को लेकर सभी पार्टियां कुछ न कुछ एलान कर रही हैं. इसी सिलसिले में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा. यह समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में नेताजी ने यशभारती से प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया था. सपा की सरकार आने पर फिर यशभारती सम्मान दिया जाएगा. साथ ही उत्कृष कार्य करने वालों को नगर भारती सम्मान भी दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली करने का काम करेंगे और इसके बजट की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही कैशलेस इलाज की व्यवस्था भी लागू की जाएगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि करीब 12 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा. अन्य कमर्चारियों की समस्या को भी दूर करने का काम करेंगे. समाजवादी पार्टी की सरकार जो कहती है वह करती है. आउटसोर्सिंग की समस्या को भी दूर करने के काम पर विचार किया जा रहा है. आउटसोर्सिंग अच्छी प्रथा नहीं है. भाजपा सरकार में मनमानी हो रही है. प्राइवेटाइजेशन और आउटसोर्सिंग एक खराब प्रथा है और बीजेपी ने आरक्षण को खत्म करने के लिए इसे शुरू किया है. उन्होंने कहा कि हम अपना घोषणापत्र भाजपा का घोषणापत्र आने के बाद लाएंगे. भाजपा सरकार हर चीज बेच रही है. हो सकता है भाजपा सरकार एक दिन सरकार को ही बेच देगी. हो सकता है एक दिन सरकार को ही न आउटसोर्स कर दें.

पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि भाजपा हमारे परिवारवाद को खत्म कर रही है तो उन्हें खुश होना चाहिए. जो लोग समाजवादी पार्टी के साथ शामिल हुए हैं वह जनाधार वाले नेता हैं. भाजपा हमारे सामने हार गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ओर से विकास जहां से किया है वहां से चुनाव लड़ेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा ने बहुत विकास किया है. जहां से लड़ेंगे जीत जाएंगे लेकिन ये स्टूल वाले मंत्री की बात न करें. पांच साल तक वह बेइज्जत होते रहे हैं.

युवाओं को रोजगार देने और नौकरी देने की बात पर वह बोले कि हम इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे. चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम तय कर लेंगे कहां से लड़ेंगे. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी में गोरखपुर से चुनाव लड़ने के लिए कई लोगों ने आवेदन किया है. हम तय करेंगे किसे चुनाव लड़ाना है.

ये भी पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लेकर कमर्चारियों से समर्थन मांगेंगे. कहा कि वर्चुअल रैली की तुलना में फिजिकल रैली ज्यादा महत्वपूर्ण है. सीएम योगी द्वारा सपा की लिस्ट में अपराधियों को टिकट देने के सवाल पर कहा कि वह अपराधी हैं. वहीं, आगे रहते हैं जो दौड़ते हैं. बाबा सीएम क्या दौड़ेंगे, वह तो लुंगी पहनते हैं.

Last Updated : Jan 20, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details