हैदराबाद:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) को लेकर सभी पार्टियां कुछ न कुछ एलान कर रही हैं. इसी सिलसिले में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा. यह समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में नेताजी ने यशभारती से प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया था. सपा की सरकार आने पर फिर यशभारती सम्मान दिया जाएगा. साथ ही उत्कृष कार्य करने वालों को नगर भारती सम्मान भी दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली करने का काम करेंगे और इसके बजट की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही कैशलेस इलाज की व्यवस्था भी लागू की जाएगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि करीब 12 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा. अन्य कमर्चारियों की समस्या को भी दूर करने का काम करेंगे. समाजवादी पार्टी की सरकार जो कहती है वह करती है. आउटसोर्सिंग की समस्या को भी दूर करने के काम पर विचार किया जा रहा है. आउटसोर्सिंग अच्छी प्रथा नहीं है. भाजपा सरकार में मनमानी हो रही है. प्राइवेटाइजेशन और आउटसोर्सिंग एक खराब प्रथा है और बीजेपी ने आरक्षण को खत्म करने के लिए इसे शुरू किया है. उन्होंने कहा कि हम अपना घोषणापत्र भाजपा का घोषणापत्र आने के बाद लाएंगे. भाजपा सरकार हर चीज बेच रही है. हो सकता है भाजपा सरकार एक दिन सरकार को ही बेच देगी. हो सकता है एक दिन सरकार को ही न आउटसोर्स कर दें.