कोलकाता : यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly election) में ममता बनर्जी पूर्व सीएम अखिलेश का समर्थन करेंगी. उन्होंने कहा है कि अखिलेश को तृणमूल कांग्रेस का साथ मिलेगा. ममता ने कहा, वे अखिलेश को जीतते देखना चाहती हैं, ऐसे में उन्हें लगता है कि यूपी चुनाव में समर्थन करने पर अखिलेश को जीत मिल सकती है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता कहा, मैं चाहती हूं कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो. उन्होंने कहा, अगर लोग उनका समर्थन करते हैं, तो इस चुनाव में अखिलेश जी के जीतने की संभावना है.
यूपी चुनाव में अखिलेश को सीएम ममता बनर्जी का समर्थन बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाने हैं. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होना है. उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को सातवें चरण की वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम गौरतलब है कि नवंबर, 2021 में टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत दिए थे कि जरुरत पड़ने पर वे अखिलेश यादव और उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) की तरफ मदद का हाथ बढ़ा सकती हैं.
ममता ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना उनकी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ममता ने कहा था, मुझे हरियाणा जाना है. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में कोई अंतर नहीं है. जैसे ही अशोक तंवर (आज टीएमसी में शामिल हुए) मुझे आमंत्रित करेंगे, मैं वहां जाऊंगी. जब तक राज्यों का विकास नहीं होगा, देश समृद्ध नहीं होगा. भाजपा को हराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ममता के साथ अखिलेश (फाइल फोटो) गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने जनवरी 2019 में सभी विपक्षी दलों को बंगाल में एकमंच पर एकजुट किया था. उस रैली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा को केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की संस्कृति को पीछे छोड़ने की चेतावनी दी थी.
यह भी पढ़ें-ममता बनर्जी करेंगी अखिलेश यादव की मदद
अखिलेश ने कहा था कि 'जब भाजपा को पता चला कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की उम्मीद कर रही हैं, तो उन्होंने सीबीआई को पीछे लगा दिया. अखिलेश ने कहा था कि अगर तमिलनाडु अपने राज्य में बीजेपी को जीरो बना सकता है तो उन्हें दूसरे राज्यों में भी ऐसा ही परिणाम मिल सकता है.'