दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Assembly elections: भाजपा में मची 'भगदड़', विधायक विनय शाक्य ने दिया इस्तीफा - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की बिधूना सीट से भाजपा विधायक विनय शाक्य ने भी दिया इस्तीफा दे दिया है. शाक्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन किया है. विनय शाक्य ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को इस्तीफा भेज दिया है.

भाजपा विधायक विनय शाक्य का इस्तीफा
भाजपा विधायक विनय शाक्य का इस्तीफा

By

Published : Jan 13, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 3:12 PM IST

औरैया: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. औरैया जिले की बिधूना सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में अपना इस्तीफा दे दिया है. विनय शाक्य ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजे इस्तीफा पत्र में कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई और न ही उन्हें उचित सम्मान दिया गया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के ऐसे रवैया के कारण मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. स्वामी प्रसाद मौर्य शोषित और पीड़ितों की आवाज हैं, वह हमारे नेता हैं. मैं उनके साथ हूं. बता दें, बीते दिनों विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनके पिता का चाचा ने अपहरण कर लिया है.

भाजपा विधायक विनय शाक्य का इस्तीफा

बता दें, बीते दिनों योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद भाजपा में लगातार इस्तीफे हो रहे हैं. मौर्य के समर्थन में अब तक भाजपा के सात विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा का इस्तीफा

Last Updated : Jan 13, 2022, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details