लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में इस्तीफे का दौर जारी है resignation from bjp). आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी इस्तीफा दे दिया है (AYUSH Minister Dharam Singh Saini resigned). जानकारी के मुताबिक उन्होंने अलॉट हुआ सरकारी आवास छोड़ दिया है. साथ ही सरकार की ओर से मिली सुरक्षा भी छोड़ दी है. धर्म सिंह सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाते हैं. दूसरी तरफ फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद सीट से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया.
वहीं, दूसरी तरफ आज ही भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया. शिकोहाबाद फिरोजाबाद से विधायक हैं. मुकेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इस्तीफा पत्र शेयर क इस्तीफे की घोषणा की है. यूपी में चुनावी बिगुल बजने के बाद से ही बीजेपी में इस्तीफों का दौर जारी हो गया है. मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान समेत 5 विधायकों के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी के एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को दावा किया था कि रोजाना राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक-दो मंत्री इस्तीफा देंगे और 20 जनवरी तक यह आंकड़ा 18 तक पहुंच जाएगा. राजभर ने लखनऊ में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और वन मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में सरकार में शामिल होने के कुछ ही समय बाद मैंने दलितों, पिछड़ों तथा समाज के अन्य वंचित वर्गों के प्रति भाजपा की असंवेदनशीलता भांप ली थी, लेकिन इन लोगों ने इतने दिन तक इंतजार किया और अब कोई उम्मीद बाकी नहीं रहने पर वे भी इस्तीफा दे रहे हैं.