लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में जीत की कोशिश में जुटी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बड़ी परिवर्तन संदेश रैली का आयोजन करने जा रही है. इस रैली को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal-RLD) ने संयुक्त दल ने आयोजित किया है. आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने हाथ मिलाया है.
समाजवादी पार्टी (सपा) और RLD गठबंधन की पहली रैली आज (मंगलवार) को मेरठ के सरधना में आयोजित होगी. रैली को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह संबोधित करेंगे. रैली में विधानसभा चुनाव के पहले अपनी ताकत का एहसास बीजेपी को कराने की कोशिश दोनों पार्टियां करेंगी.