दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election 2022: मेरठ की धरती पर एकसाथ गरजेंगे अखिलेश-जयंत - मेरठ में परिवर्तन संदेश रैली का आयोजन

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मचे घमासान के बीच आज पहली बार मेरठ में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी एक साथ रैली करने जा रहे हैं. रैली के बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के सियासी गठबंधन के औपचारिक ऐलान की भी संभावना है.

akhilesh-jayant (etv bharat photo)
अखिलेश-जयंत (ईटीवी भारत फोटो)

By

Published : Dec 7, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 1:51 PM IST

लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में जीत की कोशिश में जुटी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बड़ी परिवर्तन संदेश रैली का आयोजन करने जा रही है. इस रैली को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal-RLD) ने संयुक्त दल ने आयोजित किया है. आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने हाथ मिलाया है.

समाजवादी पार्टी (सपा) और RLD गठबंधन की पहली रैली आज (मंगलवार) को मेरठ के सरधना में आयोजित होगी. रैली को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह संबोधित करेंगे. रैली में विधानसभा चुनाव के पहले अपनी ताकत का एहसास बीजेपी को कराने की कोशिश दोनों पार्टियां करेंगी.

पढ़ें :पूर्वांचलवालों को इलाज के लिए अब नहीं जाना होगा दिल्ली, जानें गोरखपुर AIIMS की खासियतें

केंद्र सरकार ने भले ही तीन कृषि कानून बिल को वापस ले लिया है, लेकिन कहीं न कहीं अभी भी किसान बीजेपी से नाराज है. जिसका फायदा सपा और RLD पश्चिम यूपी में परिवर्तन संदेश रैली के माध्यम से उठाना चाहेगी. वहीं, रैली में किसानों की नाराजगी के साथ ही गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, नोटबंदी, जीएसटी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी बीजेपी पर हमलावर होते हुए नजर आएंगे.

खास बात यह भी हो सकती है कि आज रैली के बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के सियासी गठबंधन का औपचारिक ऐलान भी हो जाए. सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को 36 सीटें देने के लिए सहमत हो चुकी है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details