मेरठ :पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को संयुक्त परिवर्तन संकल्प रैली (Akhilesh Jayant rally ) की. इस रैली के माध्यम से दोनों दलों ने जनता के बीच अपनी पैठ को भांपने का प्रयास किया. वहीं, जनता के बीच यह भी संदेश दिया कि सपा-रालोद के (SP RLD Alliance) संयुक्त प्रयास से भाजपा को सत्ता से बाहर किया जा सकता है.
दबथुवा में आयोजित इस रैली में अखिलेश-जयंत एक मंच (SP RLD Alliance) पर नजर आए. रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने भाजपा पर महंगाई से लेकर किसानों तक के मुद्दों को लेकर तंज कसा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम में भाजपा का सूरज डूब जाएगा. दोनों नेताओं ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव-22 (UP Assembly Election 2022) में यूपी में बदलाव होगा.
रैली को संबोधित करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि इस क्रांतिधरा से बदलाव की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी फायर ब्रांड, फायर ब्रांड चिल्लाती है, लेकिन इनके एक भी नेता ने किसानों की कोई आवाज नहीं उठाई, न ही उनका दर्द समझा. भाजपा के किसी भी पद पर बैठे नेता की ये हिम्मत नहीं की किसानों की परेशानी पर बोल पाएं. दावा किया कि चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि पर युवा गठबंधन (SP RLD Alliance) के साथ है.
रैली में अखिलेश यादव ने कहा, ''जब गठबंधन (Akhilesh Jayant rally) का पहला कार्यक्रम हुआ था, उसी दिन एलान हो गया था कि अब यूपी से बीजेपी का इस बार सफाया होने वाला है. कहा कि आज का ये जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा. इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा.''
कहा कि आज यहां लाल, हरा, सफेद और पिला रंग दिख रहा है. एक रंग कभी किसी के जीवन में खुशहाली नहीं ला सकता है. दावा किया कि ये सरकार जाने वाली है और परिवर्तन होकर रहेगा.