दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी चुनाव: ब्राह्मण वोट बैंक पर AAP की नजर, चाणक्य विचार सम्मेलन 03 अक्टूबर से - ब्राह्मण वोट बैंक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर ब्राह्मण वोट बैंक (Brahmin Vote Bank) पर सबकी नजरें हैं. बसपा, भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party-AAP) भी राज्य में चाणक्य विचार सम्मेलन (Chanakya Vichar Sammelan) का आयोजन करने जा रही है. 3 अक्टूबर से इसकी शुरुआत की जाएगी.

यूपी चुनाव
यूपी चुनाव

By

Published : Sep 9, 2021, 8:41 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बसपा, भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party-AAP) भी ब्राह्मण वोटों (Brahmin Vote Bank) के लिए मैदान में उतरने जा रही है. आप ने पूरे उत्तर प्रदेश में इसके लिए चाणक्य विचार सम्मेलन (Chanakya Vichar Sammelan) आयोजित करने का फैसला किया है. इस विचार सम्मेलन की जिम्मेदारी हरिशंकर पांडे को सौंपी गई है. उन्हें पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है.

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि तीन अक्टूबर को लखनऊ से चाणक्य विचार सम्मेलन की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, आगरा आदि शहरों में यह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. संजय सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात का आश्चर्य हो रहा है कि ब्राह्मणों का उत्पीड़न करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी प्रबुद्ध सम्मेलन करने जा रही है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या इस सम्मेलन में भाजपा यह बताएगी कि खुशी दुबे को किस अपराध के तहत जेल में रखा गया है? उन्होंने सवाल किया कि 500 ब्राह्मणों की हत्या होने के बाद भी उन्हें न्याय क्यों नहीं मिला?

आप नेता संजय सिंह

'मोटी हो गयी है चमड़ी'

एक सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के जो मामले उठाए हैं, उन पर कार्रवाई इसलिए नहीं हो पायी क्योंकि चमड़ी मोटी हो गयी है. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि मोटी चमड़ी का मतलब भ्रष्टाचार और बेईमानी से चमड़ी मोटी होना है. देर-सबेर भ्रष्टाचार करने वाले सभी लोग जेल जाएंगे.

भाजपा पर हमला बोलते संजय सिंह

पढ़ें :कांशी राम की पुण्यतिथि से मायावती करेंगी 'बसपा अभियान' का आगाज

'क्या बताने आ रहे हैं प्रधानमंत्री?'

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश दौरे पर भी सवाल उठाए और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के लोगों को क्या बताने आ रहे हैं ? क्या वह लोगों को यह बताएंगे कि किसानों को मवाली क्यों कहा गया ? प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के नाम पर जो वसूली हुई, उसमें चंदा चोरी क्यों की गयी ? उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों का उत्पीड़न होता रहा और कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

'चाणक्य की ही तरह अपमान का बदला लेगा ब्राह्मण'

आम आदमी पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष घोषित किये गये हरिशंकर पांडे ने कहा कि चाणक्य विचार सम्मेलन इसलिए आयोजित किया जा रहा है क्योंकि घनानंद से अपमानित होने के बाद चाणक्य ने ना केवल घनानंद का विनाश किया बल्कि चंद्रगुप्त को राजा बनाया. आज ब्राह्मणों को सिर्फ अपमानित ही नहीं किया गया है बल्कि उन्हें मारा गया है, रोका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details