दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा का बजट सत्र LIVE: अखिलेश ने सरकारी स्कूल के बच्चों के ड्रेस का मुद्दा उठाया

यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकारी स्कूल में मिलने वाले ड्रेस के पैसे पर चर्चा करते हुए प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि मंत्री मुझे उस दुकान के बारे में बता दें, यहां 1100 रूपए में बच्चों की दो ड्रेस आ सकें.

यूपी विधानसभा का बजट सत्र 2022 , up assembly budget sesssion 2022 second day
यूपी विधानसभा का बजट सत्र 2022 , up assembly budget sesssion 2022 second day

By

Published : May 24, 2022, 7:34 AM IST

Updated : May 24, 2022, 1:00 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकारी स्कूल में मिलने वाले ड्रेस के पैसे पर चर्चा करते हुए प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि मंत्री मुझे उस दुकान के बारे में बता दें, यहां 1100 रूपए में बच्चों की दो ड्रेस आ सकें. आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. इस दौरान भी हंगामा होने की पूरी संभावना है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में मौजूद रह सकते हैं. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में जो सरकार की उपलब्धियां बताई हैं, सीएम भी उन्हें विस्तार से बता सकते हैं.

भारत रत्न लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि
यूपी विधानसभा के दूसरे दिन दिवंगत नेताओं और देश की लोकप्रिय हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भारत रत्न लता मंगेशकर को भी विधानसभा में श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं इश्वर से उनकी शांति की कामना करता हूं. उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.

विधायक आराधना मिश्रा ने विधानसभा में उठाया स्कूलों की बच्चों के ड्रेस और किताबों का मुद्दा
रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा में सरकारी स्कूल में बच्चों के ड्रेस और किताबों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ड्रेस और किताबें बच्चों को समय से नहीं मिल पा रही हैं. इसको लेकर सरकार ने क्या कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से सरकार हर बच्चों को 1100 रुपये देती है. इस राशि में दो ड्रेस, जूते, मोजे और किताब-कॉपी मिल पाना बिल्कुल असंभव है. वहीं इसके जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार 1100 रुपये केवल दो ड्रेस, दो जूते, दो मोजे और बैग के लिए देती है. इसमें किताब और कॉपी शामिल नहीं है.

सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कानून-व्यवस्था, रोजगार जैसे सवालों को लेकर जमकर हंगामा किया था. इसके बाद बजट सत्र को स्थगित कर दिया गया था. पहले दिन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुई थी. इसके बाद पूर्व सदस्यों के हुए देहांत पर श्रद्धांजलि दी गई थी. इसके बाद सपा विधायकों के हंगामा करने के कारण विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. आज सदन की कार्यवाही का दूसरा दिन है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकारी स्कूल में मिलने वाले ड्रेस के पैसे पर चर्चा करते हुए प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि मंत्री मुझे उस दुकान के बारे में बता दें, यहां 1100 रूपए में बच्चों की दो ड्रेस आ सकें. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कही बच्चों की डीबीटी बंद तो नहीं कर दी गई. इसका जवाब देते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि न बंद करेंगे, न बंद करने का कोई इरादा है. साथ ही साथ हर जिले में ऐसी सुविधा हैं. तब अखिलेश बीच में ही खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि ये तो डबल इंजन की सरकार है, आपको एक हजार रूपए वाली ड्रेस बच्चों को देनी चाहिए, आप क्यों नहीं खरीद पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन आज से, BJP को 8 और SP को तीन सीटें मिलना तय

26 मई को पेश होगा बजट
26 मई को योगी सरकार दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेगी. सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा. यह बजट करीब साढ़े 6 लाख करोड़ का होगा. विधानमंडल के पिछले सत्र के बाद लाए गए चार अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयकों को भी सरकार बजट सत्र में पारित कराएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 24, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details