लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकारी स्कूल में मिलने वाले ड्रेस के पैसे पर चर्चा करते हुए प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि मंत्री मुझे उस दुकान के बारे में बता दें, यहां 1100 रूपए में बच्चों की दो ड्रेस आ सकें. आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. इस दौरान भी हंगामा होने की पूरी संभावना है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में मौजूद रह सकते हैं. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में जो सरकार की उपलब्धियां बताई हैं, सीएम भी उन्हें विस्तार से बता सकते हैं.
भारत रत्न लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि
यूपी विधानसभा के दूसरे दिन दिवंगत नेताओं और देश की लोकप्रिय हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भारत रत्न लता मंगेशकर को भी विधानसभा में श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं इश्वर से उनकी शांति की कामना करता हूं. उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.
विधायक आराधना मिश्रा ने विधानसभा में उठाया स्कूलों की बच्चों के ड्रेस और किताबों का मुद्दा
रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा में सरकारी स्कूल में बच्चों के ड्रेस और किताबों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ड्रेस और किताबें बच्चों को समय से नहीं मिल पा रही हैं. इसको लेकर सरकार ने क्या कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से सरकार हर बच्चों को 1100 रुपये देती है. इस राशि में दो ड्रेस, जूते, मोजे और किताब-कॉपी मिल पाना बिल्कुल असंभव है. वहीं इसके जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार 1100 रुपये केवल दो ड्रेस, दो जूते, दो मोजे और बैग के लिए देती है. इसमें किताब और कॉपी शामिल नहीं है.