कोलकाता : उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की प्रशंसा में एक विज्ञापन प्रकाशित किया है, जिसे लेकर अब भाजपा निशाने पर है. इस फुल पेज विज्ञापन में राज्य में विकास का दावा किया गया है. इसमें सीएम योगी और कुछ अन्य तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया है. इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर कोलकाता के 'मा फ्लाईओवर' (Kolkata's maa flyover) की भी है, जिसे देखने के बाद तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) ने भाजपा पर निशाना साधा (TMC hits out BJP) है.
टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी से लेकर मुकुल रॉय तक, सभी टीएमसी नेताओं ने योगी सरकार की जमकर खिंचाई शुरू कर दी है.
अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया है कि यूपी को योगी आदित्यनाथ के लिए बदलने का मतलब है बंगाल में ममता के नेतृत्व में विकसित बुनियादी सुविधाओं की छवियों को चुराना और उन्हें अपना बताकर इस्तेमाल करना! ऐसा लगता है कि यह 'डबल इंजन मॉडल' भाजपा के सबसे मजबूत राज्य में बुरी तरह से विफल हो चुकी है और अब सबके सामने एक्सपोज हो रहे हैं!
वहीं, मुकुल रॉय ने भी ट्वीट के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि नरेंद्र मोदी अब अपनी पार्टी को बचाने के लिए इतने असहाय हो गए हैं कि सीएम को बदलने के बजाय वह ममता के नेतृत्व में हुई विकास और बुनियादी सुविधाओं की तस्वीरों को अपना बताकर इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्होंने अपनी इस ट्वीट में बंगाल मॉडल, बीजेपी रुल्ड स्टेट मॉडल का हैथटेग का इस्तेमाल किया है. मुकुल रॉय ने अभिषेक बनर्जी के ट्वीट को रिट्वीट किया है, तो वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी योगी सरकार की चुटकी ली.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी की चुटकी ली है.