दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित 80 हजार से अधिक मामलों में केंद्र सरकार पक्षकार - लंबित 80 हजार मामले केंद्र सरकार पक्षकार

सरकार ने संसद में जानकारी दी कि देश के सभी उच्च न्यायालयों में कुल 83,381 मामले लंबित हैं जिसमें केंद्र सरकार पक्षकार है.

Central government party in more than 80 thousand cases pending before High Court
उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित 80 हजार से अधिक मामलों में केंद्र सरकार पक्षकार

By

Published : Jul 29, 2022, 6:58 AM IST

नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद को सूचित किया कि देश के सभी उच्च न्यायालयों में कुल 83,381 मामले लंबित हैं जिसमें केंद्र सरकार पक्षकार है. उच्च न्यायालयों में उन मामलों के संबंध में भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेयी द्वारा राज्यसभा में उठाए गए एक सवाल पर प्रतिक्रिया आई, जहां केंद्र को जवाब दाखिल करना है.

सभी उच्च न्यायालयों के लिए दिए गए आंकड़े 31 मई, 2022 तक के हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए डेटा 28 फरवरी, 2022 तक के हैं. पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालयों में 17,602 मामलों के साथ केंद्र सरकार एक पक्षकार है. इसके बाद 14,117 मामलों के साथ दिल्ली उच्च न्यायालय, 13,173 मामलों के साथ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय और 12,002 मामलों के साथ केरल उच्च न्यायालय में लंबित मामले हैं.

ये भी पढ़ें- न्यायमूर्ति ए.एम खानविलकर की उच्चतम न्यायालय से विदाई, कई अहम फैसलों में रहे शामिल

हालांकि, दिल्ली के लिए डेटा केवल फरवरी, 2022 तक का है. कलकत्ता, जम्मू और कश्मीर, मद्रास और ओडिशा के उच्च न्यायालयों में कोई मामला नहीं है जिसमें केंद्र सरकार पक्ष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details