चंडीगढ़ :हरियाणा सरकार ने बच्चों के वैक्सीनेशन (Children vaccination in Haryana) को लेकर शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे जिन्हें कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें स्कूल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में मौजूदा कोरोना वायरस स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये दिशानिर्देश जारी किए.
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने 15 से 18 साल के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया, क्योंकि जब स्कूल खुलेंगे तो जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बता दें कि हरियाणा में 15 से 18 वर्ष की आयु के बीच के 15 लाख से अधिक बच्चे कोविड के टीके के लिए पात्र हैं, और इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हुआ था.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रदेश सरकार ने स्कूलों और कॉलेज को 26 जनवरी तक बंद (School Colleges Closed In Haryana) रखने का फैसला किया है. बीते सोमवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा के शिक्षण संस्थानों की छुट्टियां बढ़ाकर 26 जनवरी तक कर दी थी. प्रदेश में बढ़ती महामारी को देखते हुए ये फैसला लिया गया था.