नई दिल्ली:दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अलावा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती (Lal Bahadur Shastri Jayanti) मनाई जाती है. शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर, 1904 को हुआ था. उनकी सादगी और साहस से हर कोई परिचित है. बता दें कि वे 9 जून, 1964 को देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने थे.
शास्त्री जी की 118 जयंती के मौके पर पेश है उनकी कुछ विशेषताएं:
1-बचपन में तैरकर जाते थे स्कूल
शास्त्री जी बचपन में काफी शरारती हुआ करते थे. घर में लोग उन्हें नन्हे कहते थे. उन्हें गांव के बच्चों के साथ नदी में तैरना बहुत अच्छा लगता था. वे दोस्तों के साथ गंगा में तैरने भी जाते थे. बचपन में उन्होंने अपने साथ पढ़ने वाले एक दोस्त को डूबने से बचाया था. काशी के रामनगर के अपने पुश्तैनी घर से रोज माथे पर बस्ता और कपड़ा रखकर वे कई किलोमीटर लंबी गंगा को पार कर स्कूल जाते थे. हरिश्चन्द्र इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वे अक्सर लेट पहुंचते थे और क्लास के बाहर खड़े होकर पूरे नोट्स बना लेते थे.
2-सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग नहीं
लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री ने अपनी किताब 'लाल बहादुर शास्त्री, मेरे बाबूजी' में देश के पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े कई आत्मीय प्रसंग साझा किए हैं. उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि उनके पिता सरकारी खर्चे पर मिली कार का प्रयोग नहीं करते थे. एक बार उन्होंने अपने पिता की कार चला ली तो उन्होंने किलोमीटर का हिसाब कर पैसा सरकारी खाते में जमा करवाया था.
3- गिफ्ट में नहीं ली महंगी साड़ी
शास्त्रीजी एक बार अपनी पत्नी और परिवार की अन्य महिलाओं के लिए साड़ी खरीदने गए थे. उस वक्त वह देश के प्रधानमंत्री भी थे, मिल मालिक ने उन्हें कुछ महंगी साड़ी दिखाई तो उन्होंने कहा कि उनके पास इन्हें खरीदने लायक पैसे नहीं हैं. मिल मालिक ने जब साड़ी गिफ्ट देनी चाही तो उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया था.
4- घर से हटवाया था सरकारी कूलर