नई दिल्ली:UNGA का 11वां आपातकालीन सत्र (11th Emergency Session UNGA) में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (United Nations Secretary-General Antonio Guterres) ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध हर हाल में बंद होना चाहिए. सैनिकों को वापस बैरक में भेजा जाना चाहिए. वहीं यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमले जारी है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मानवीय सहायता महत्वपूर्ण है लेकिन यह कोई समाधान नहीं है. एकमात्र समाधान शांति के माध्यम से ही संभव है. मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि यूएन सहायता करना जारी रखेगा, उन्हें नहीं छोड़ेगा. उन्होंने कहा कि बढ़ती हिंसा के परिणामस्वरूप नागरिकों की मौत हो रही है. बहुत हो गया, सैनिकों को बैरकों में वापस जाने की जरूरत है. नागरिकों की रक्षा की जानी चाहिए.
UNGA की आपात बैठक में यूक्रेन के प्रतिनिधि ने कहा कि आज तक यूक्रेन की ओर से 16 बच्चों सहित 352 लोग मारे गए हैं. ये संख्या लगातार बढ़ रही है, गोलाबारी जारी है. कहा कि हम सभी रूसी सैनिकों से पीड़ित हैं. पहले ही हजारों जनशक्ति खो चुके हैं. यूक्रेन के खिलाफ इस हमले को रोकें. हम रूस से बिना शर्त अपनी सेना वापस लेने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के पूर्ण अनुपालन की मांग करने की मांग करते हैं.
रूसी परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखा जाना रोंगटे खड़े कर देने वाला
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि रूसी परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखा जाना रोंगटे खड़े कर देने वाला घटनाक्रम है और परमाणु युद्ध की कल्पना मात्र भी नहीं की जा सकती. उन्होंने उम्मीद जताई कि यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता का सार्थक परिणाम लड़ाई रोकने के रूप में आएगा. गुतारेस ने यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक आपात एवं विशेष सत्र में कहा कि यूक्रेन में लड़ाई अवश्य रूकनी चाहिए. यह पूरे देश में जारी है.