कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मंत्री राजीब बनर्जी को एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुना गया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ नौकरों जैसा बर्ताव करते हैं. बनर्जी पहले भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक धड़े को लेकर अपनी शिकायतें जाहिर कर चुके हैं.
रविवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ. कुछ दिन पहले ही मंत्री ने पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी से मुलाकात की थी.