दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पं.बंगाल में बवाल: चौथे चरण के चुनाव के दौरान जबरदस्त हिंसा, 3 BJP कार्यकर्ता जख्मी - बंगाल में चौथे चरण का चुनाव

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

By

Published : Apr 10, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 2:20 PM IST

14:16 April 10

भाजपा ने टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप

कूच बिहार जिले के सितलकुची इलाके में आज सुबह चुनाव के दौरान हुई हिंसा में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इस हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल के गुंडों ने उन पर हमला किया है, जिसमें तीन कार्यकर्ता जख्मी हो गए. वहीं, बुरी तरह घायल एक व्यक्ति एक घंटे से अधिक समय तक सड़क पर पड़ा रहा.

13:08 April 10

गृह मंत्री के निर्देश पर चल रही साजिश- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, सीआरपीएफ ने आज सीतलकुची (कूच बिहार) में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. सुबह एक और मौत हुई थी. CRPF मेरा दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के निर्देश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है. 

12:40 April 10

तृणमूल कांग्रेस का आरोप- केंद्रीय बलों ने की गोलीबारी

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. तृणमूल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि ये गोलीबारी केंद्रीय बलों ने की.

12:39 April 10

सीआईएसएफ ने की जवाबी कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के सीतलकूची में सीआईएसएफ ने अपने ऊपर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर गोलियां चलाई, जिसमें चार लोग मारे गए. ये जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है.

12:38 April 10

पहली बार वोट डालने आए शख्स की मौत

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर अज्ञात लोगों ने पहली बार वोट डालने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे भारतीय जनता पार्टी है, जबकि भगवा पार्टी ने दावा किया कि पीड़ित युवक मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट था और उसने इसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.

12:36 April 10

वोटिंग में हिंसा पर टीएमसी नेता ने दिया बयान

डोला सेन टीएमसी कार्यकर्ता ने चौथे चरण की वोटिंग में हिंसा को लेकर कहा, केंद्रीय बलों ने दो बार गोलाबारी की. माथाभांगा (कूच बिहार) के ब्लॉक एक में एक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. उन्होंने कहा कि सितालकुची ब्लॉक में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. केंद्रीय बल लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं और उन्होंने हदें पार कर दी हैं. जब सीएम ने उन्हें बाहर बुलाया तो चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया. 

12:31 April 10

नानूर: सरकारी सामुदायिक हॉल से बरामद हुए लगभग 200 बम

सामुदायिक हॉल में मिले 200 बम

नानूर के सरकारी सामुदायिक हॉल से लगभग 200 बम बरामद हुए है. यह हॉल टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मोंडल के गांव में स्थित है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कम्युनिटी हॉल की तलाशी ली और 200 बम और बम बनाने की सामग्री मिली. इस घटना में अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसके साथ-साथ सीआईडी बम स्क्वाड ने बमों को गांव के बाहर एक खुले मैदान में निष्क्रिय कर दिया.

12:18 April 10

मीडिया की गाड़ियों पर भी हमला

हुगली में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को कवर कर रहे मीडिया की गाड़ियों पर भी स्थानीय लोगों ने हमला किया.

12:17 April 10

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला

पश्चिम बंगाल के हुगली में स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला किया.

12:15 April 10

भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुआ हमला- भाजपा नेता

भाजपा नेता नीतीश प्रमाणिक ने कहा, प्रशांत किशोर को तो यह मानना ही पड़ेगा. मोदी जी सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं. पहले भी कह चुका हूं कि प्रशांत किशोर TMC के ताबूत में आखिरी कील ठोककर चले गए हैं. TMC जो भी बची-कुची थी प्रशांत किशोर वो भी खत्म करके यहां से निकल चुके हैं. TMC गोली और बारूद की राजनीति में विश्वास करती है. ममता बनर्जी ने एक रैली में अपने लोगों को मंच से उकसाया था कि केंद्रीय बलों को घेरकर मारो. उसके बाद भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ.

12:12 April 10

लॉकेट ने की अतिरिक्त बल की मांग

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने फोन पर चुनाव आयोग के एक अधिकारी से बात करते हुए कहा, हुगली के पोलिंग बूथ नंबर छह पर स्थानीय लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों पर भी हमला किया गया है. लॉकेट ने अतिरिक्त बल की मांग की है.

11:41 April 10

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव हिंसा लाइव अपडेट

कूच बिहार के सितलकुची इलाके में हिंसा

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण के तहत 44 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, मतदान की रफ्तार तेज हुई है. कुछ जगहों पर हिंसा और बम मिलने की वजह से मतदान पर इसका काफी असर पड़ा है. वहीं, कूच बिहार के सितलकुची इलाके में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प हुई है.  

झड़प के दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है और चार लोग बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे हैं.  

एक मृतक का नाम आनंद बर्मन है. आनंद बर्मन के घरवालों का कहना है कि वो बीजेपी समर्थक था, जबकि टीएमसी दावा कर रही है कि वो उनकी पार्टी का समर्थक था.

Last Updated : Apr 10, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details