दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की मजदूर इकाई भी करेगी देशव्यापी हड़ताल का समर्थन - Dr Udit Raj

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. कांग्रेस ने भी इस हड़ताल को समर्थन दिया है. कांग्रेस की ट्रेड यूनियन अखिल भारतीय असंगठित और कर्मचारी कांग्रेस ने कहा है कि जहां भी संभव होगा वह हड़ताल में भाग भी लेगी (All India Unorganised Workers and Employees Congress). अभिजीत ठाकुर की रिपोर्ट.

Congress Support Nationwide Strike
कांग्रेस की मजदूर इकाई भी करेगी देशव्यापी हड़ताल का समर्थन

By

Published : Mar 23, 2022, 8:45 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है (nationwide strike on March 28 and 29). कांग्रेस पार्टी ने इसका समर्थन करने की घोषणा की है. कांग्रेस की ट्रेड यूनियन अखिल भारतीय असंगठित और कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केकेसी स्पष्ट रूप से न केवल लिखित रूप में समर्थन करती है बल्कि जहां भी संभव हो हड़ताल में भाग भी लेगी.

बता दें कि देश की केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इसमें इंटक, एचएमएस, सीआईटीयू , एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, ऐक्टू, एलपीएफ, यूटीयूसी शामिल हैं. कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि वह अपनी पार्टी और संगठन की ओर से सभी ट्रेड यूनियन मांगों का समर्थन करते हैं, जैसे श्रम कानूनों को समाप्त करना; सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण का विरोध, पीडीएस की स्टेंसिलिंग; बेरोजगारी की पीढ़ी; संगठित और असंगठित श्रमिकों के लिए सुरक्षा, न्यूनतम मासिक वेतन 21000, 3000 की गारंटीड एडवांस्ड पेंशन, स्थायी कार्य एवं अन्य मांगों में संविदा आधारित नौकरियों का विरोध आदि. स्थाई कामों में कॉन्ट्रैक्ट कामगार नहीं होने चाहिए.

डॉ. उदित राज (Dr Udit Raj) ने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति को डीए लिंक्ड से पुनर्वासित किया जाना चाहिए. पुरानी पेंशन योजना को ही लागू किया जाना चाहिए जैसा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकारों द्वारा किया गया है. नई पेंशन योजना में कोई निश्चित न्यूनतम मासिक आय नहीं है. वर्तमान में 78 लाख कर्मचारी एनपीएस के दायरे में हैं और वे इस बात को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं कि 2033 या 2035 के बाद बुढ़ापे में उनका क्या होगा और वे इन वर्षों में सेवानिवृत्त होने लगेंगे.
अखिल भारतीय असंगठित एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी), इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गाबा और इसके अध्यक्ष संजीव रेड्डी ने देशव्यापी हड़ताल में अपने संगठन के योगदान को मजबूती से रखने की बात कही है. बतौर कांग्रेस नेता इंटक (INTUC) दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन है जो कांग्रेस से ही मान्यता प्राप्त है.

बता दें कि 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का नेतृत्व भी इंटक ही कर रहा है. इस तरह से आरएसएस की श्रमिक इकाई भारतीय मजदूर संघ के अलावा अब तमाम केंद्रीय ट्रेड यूनियन देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में आ चुके हैं.

पढ़ें- श्रमिक संगठनों ने देशव्यापी हड़ताल 28-29 मार्च तक टाली, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details