नई दिल्ली :केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है (nationwide strike on March 28 and 29). कांग्रेस पार्टी ने इसका समर्थन करने की घोषणा की है. कांग्रेस की ट्रेड यूनियन अखिल भारतीय असंगठित और कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केकेसी स्पष्ट रूप से न केवल लिखित रूप में समर्थन करती है बल्कि जहां भी संभव हो हड़ताल में भाग भी लेगी.
बता दें कि देश की केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इसमें इंटक, एचएमएस, सीआईटीयू , एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, ऐक्टू, एलपीएफ, यूटीयूसी शामिल हैं. कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि वह अपनी पार्टी और संगठन की ओर से सभी ट्रेड यूनियन मांगों का समर्थन करते हैं, जैसे श्रम कानूनों को समाप्त करना; सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण का विरोध, पीडीएस की स्टेंसिलिंग; बेरोजगारी की पीढ़ी; संगठित और असंगठित श्रमिकों के लिए सुरक्षा, न्यूनतम मासिक वेतन 21000, 3000 की गारंटीड एडवांस्ड पेंशन, स्थायी कार्य एवं अन्य मांगों में संविदा आधारित नौकरियों का विरोध आदि. स्थाई कामों में कॉन्ट्रैक्ट कामगार नहीं होने चाहिए.