नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव हत्याकांड की पीड़िता की मां से बात की और आश्वासन दिया कि कांग्रेस उनके लिए लड़ेगी. 22 वर्षीय लड़की दो महीने से लापता थी, जिसका शव अब समाजवादी पार्टी के नेता फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह (Samajwadi Party leader Fateh Bahadur Singh's son Rajol Singh) के स्वामित्व वाले भूखंड में दफन पाया गया है.
इससे पहले आज उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला करते हुए कहा, 'उन्नाव में जो हुआ वह उत्तर प्रदेश के लिए नया नहीं है. प्रियंका ने कहा कि एक दलित महिला की मां अपनी बेटी के लिए दर-दर भटकती रही और आखिर में उसे अपनी बेटी का शव मिला. प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी. प्रियंका ने कहा कि भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि जनवरी में प्रशासन ने मां की बात क्यों नहीं सुनी?
उन्होंने कहा, 'योगी जी आपको अपने भाषणों में कानून-व्यवस्था की बात करना बंद कर देना चाहिए. आपके प्रशासन में महिलाओं को न्याय पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. जब उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और मार दिया जाता है तो उनकी कोई नहीं सुनता.'