दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उन्नाव मामला: भारी पुलिस फोर्स के बीच दोनों युवतियों का हुआ अंतिम संस्कार - unnao girls death

यूपी के उन्नाव के असोहा थाना इलाके में संदिग्ध अवस्था में मिली लड़कियों में दो की बुधवार की रात मौत हो गई थी. आज दोनों मृतक लड़कियों का अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

unnao girls death
unnao girls death

By

Published : Feb 19, 2021, 9:51 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 10:44 AM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा थाना इलाके में संदिग्ध अवस्था में मिली लड़कियों में दो की बुधवार की रात मौत हो गई थी. वहीं तीसरी का इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी है. वहीं आज दोनों मृतक युवतियों का अंतिम संस्कार हो गया है. जिस स्थान पर तीनों लड़कियां मिली थी. वहीं पास ही में स्थित खेत में दोनों युवतियों का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा.

ये था मामला
आपको बता दें कि बीते बुधवार को घास लेने घर से निकली तीन लड़कियां जब काफी समय हो जाने के बाद वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने ढूढ़ना शुरू किया. इसी दौरान उन्हें तीनों लड़कियां एक खेत में बंधी हुई मिली थीं. जिनके मुंह से झाग निकल रहा था. परिजनों ने हालत देखते हुए तीनों को पास की सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक की हालत गंभीर है, उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था.

वीडियो

दोनों युवतियों का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच का अंतिम संस्कार हुआ है. गांव में अंतिम संस्कार को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा. गांव में एसपी, एडिशनल एसपी समेत दूसरे जिलों का फोर्स भी पहुंचा. मृतकों के घर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. पुलिस फोर्स के अलावा एलआईयू, पीएसी भी सक्रिय है.पुलिस प्रशासन मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटा है. लखनऊ जोन की आईजी व कमिश्नर मौके पर गांव में ही मौजूद हैं.

पढ़ें-उन्नाव में संदिग्ध अवस्था में मिली 3 लड़कियों में से 2 की मौत, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

दोनों लड़कियों को घटनास्थल के पास ही दफनाया गया है. तीसरी लड़की का इलाज कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details