दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'प्रशांत किशोर बनकर नेताओं को CM अमरिन्दर के खिलाफ बोलने के लिये उकसा रहे अज्ञात लोग' - भारतीय दंड संहिता

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कहा कि बीते पांच-सात दिन से मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार बनकर नेताओं को फोन कर रहे अज्ञात लोगों के खिलाफ लुधियाना में भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम, 2000 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

By

Published : Jun 16, 2021, 9:45 AM IST

चंडीगढ़ :कुछ अज्ञात लोग खुद को राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बताकर नेताओं को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह (Punjab Chief Minister Amarinder Singh) के खिलाफ बोलने के लिये कह रहे हैं. पुलिस ने मंगवलार को यह जानकारी दी. किशोर इस साल मार्च से पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (Advisor to Chief Minister of Punjab) के तौर पर काम कर रहे हैं.

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कहा कि बीते पांच-सात दिन से मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार बनकर नेताओं को फोन कर रहे अज्ञात लोगों के खिलाफ लुधियाना में भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम, 2000 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ये अज्ञात लोग किशोर बनकर नेताओं को पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान देने और उनके नेतृत्व की आलोचना के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं.

पढ़ें-सुखबीर बादल सहित शिअद-बसपा के 300 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

प्रवक्ता ने कहा कि ये लोग राजनीतिक नेताओं को आश्वासन दे रहे हैं कि अगर वे उनकी सलाह पर काम करते हैं तो वह दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ मामला उठाएंगे.

किशोर ने 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभाली थी. उस चुनाव में पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा की 77 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की थी.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details