चंडीगढ़ :कुछ अज्ञात लोग खुद को राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बताकर नेताओं को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह (Punjab Chief Minister Amarinder Singh) के खिलाफ बोलने के लिये कह रहे हैं. पुलिस ने मंगवलार को यह जानकारी दी. किशोर इस साल मार्च से पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (Advisor to Chief Minister of Punjab) के तौर पर काम कर रहे हैं.
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कहा कि बीते पांच-सात दिन से मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार बनकर नेताओं को फोन कर रहे अज्ञात लोगों के खिलाफ लुधियाना में भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम, 2000 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ये अज्ञात लोग किशोर बनकर नेताओं को पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान देने और उनके नेतृत्व की आलोचना के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं.