दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में नगर निगम अधिकारी पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई - Municipal Corporation officer in Mumbai

मुंबई दो अज्ञात हमलावरों ने मीरा भायंदर नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी पर गोली चलाई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

नगर निगम अधिकारी पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई
नगर निगम अधिकारी पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई

By

Published : Sep 29, 2021, 10:29 PM IST

मुंबई :मुंबई में शाम को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने मीरा भायंदर नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी पर गोली चलाई. पुलिस ने यह जानकारी साझा की है. पुलिस ने बताया कि निगम में कार्यकारी अभियंता के पद पर तैनात दीपक खम्बित इस हमले में बाल-बाल बच गए है.

उन्होंने बताया कि हमले के दौरान दीपक सरकारी वाहन से मीरा रोड इलाके की तरफ जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि उपनगर बोरिवली में ओंकारेश्वर मंदिर के पास हमलावर कार के पास आए और फरार होने से पहले दो गोलियां चलाईं.

एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कस्तूरबा मार्गपुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने का प्रयास कर रही है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस दीपक द्वारा हाल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के आदेश देने के अलावा अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-घुसपैठ की फिराक में हैं आतंकी, NIA ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details