मुंबई :मुंबई में शाम को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने मीरा भायंदर नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी पर गोली चलाई. पुलिस ने यह जानकारी साझा की है. पुलिस ने बताया कि निगम में कार्यकारी अभियंता के पद पर तैनात दीपक खम्बित इस हमले में बाल-बाल बच गए है.
उन्होंने बताया कि हमले के दौरान दीपक सरकारी वाहन से मीरा रोड इलाके की तरफ जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि उपनगर बोरिवली में ओंकारेश्वर मंदिर के पास हमलावर कार के पास आए और फरार होने से पहले दो गोलियां चलाईं.