दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में तोड़फोड़ की :पुलिस - देवी-देवताओं की क्षतिग्रस्त प्रतिमाएं

कुछ अज्ञात बदमाशों ने शहर से सटे सिधरा इलाके में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ (Temple Vandalised in Jammu) की. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

RAW
RaW

By

Published : Apr 9, 2022, 7:16 PM IST

जम्मू : कुछ अज्ञात बदमाशों ने शहर से सटे सिधरा इलाके में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ (Temple Vandalised in Jammu) की. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के बाहरी इलाके सिधरा में स्थित दशक भर पुराने मंदिर में देवी-देवताओं की क्षतिग्रस्त प्रतिमाएं पाई गईं. सिधरा से (Jammu's Sidhra area) करीब चार किलोमीटर दूर रंगूड़ा इलाके में गोल्फ कोर्स के पीछे जंगल क्षेत्र में लक्ष्मी नारायण का मंदिर बना है. अधिकारियों ने बताया कि बीती रात बदमाशों ने मंदिर में तोड़फोड़ की.

जम्मू में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में तोड़फोड़ की

पढ़ें: जम्मू कश्मीर आतंकवाद षडयंत्र मामला, NIA ने 25 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों ने शहर से सटे सिधरा इलाके में तवी नदी के किनारे जंगल क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में घुसकर करीब आधा दर्जन देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया. बड़े पत्थर की मदद से मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर मंदिर परिसर के बाहर फेंक दिया गया. कुछ मूर्तियों को खंडित भी किया गया और मंदिर के स्टोर का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया गया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने कहा कि तोड़फोड़ की घटना के बाद वहां पुलिस जवानों (दो गार्ड) को तैनात किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.

पढ़ें: हवाला मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह गिरफ्तार

रोज की तरह जब सुबह आसपास के लोग मंदिर पहुंचे तो मूर्तियों से तोड़फोड़ देखकर सकते में आ गए. स्थानीय निवासी मनोज, विनोद आदि ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमलावरों की संख्या कहीं ज्यादा रही होगी. स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस मंदिर में दो बार पहले भी हमला हो चुका है. करीब पांच साल पहले मंदिर के प्रवेशद्वार पर कालीवीर की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया था. उसके बाद यहां कालीवीर की नई व बड़ी मूर्ति स्थापित की गई थी. इसके बाद भी यहां कुछ समय पूर्व शरारत हुई थी. मंदिर में एक बड़ी घंटी लगी थी, जिसे कुछ लोग उतार कर ले गए गए और स्टोर से कुछ बर्तन भी चोरी हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details