मुंबई : भूमि सौदों, ‘अंडरवर्ल्ड’ से संबंधों पर देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब देने से पहले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी नींद खो गई है, अब चैन खोने का वक़्त आ गया है, मिलते है आज सुबह 10 बजे.
नवाब मलिक बोले- उनकी नींद खो गई है, अब चैन खोने का वक़्त आ गया - अब चैन खोने का वक़्त आ गया
भूमि सौदों, ‘अंडरवर्ल्ड’ से संबंधों पर देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब देने से पहले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी नींद खो गई है, अब चैन खोने का वक़्त आ गया है, मिलते है आज सुबह १० बजे.
नवाब मलिक
बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि राज्य के मंत्री नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने एक दशक पहले 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले के दो दोषियों के साथ भूमि सौदे किए. मलिक ने आरोप का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के कथित 'अंडरवर्ल्ड' संबंधों को उजागर करते हुए 'हाइड्रोजन बम' गिराएंगे.