दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Unique Wedding in MP: परिणय सूत्र में बंधे आम और चमेली, इंसान नहीं दो पेड़ों की हुई धूम-धाम से शादी - आम चमेली की शादी

मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में के विक्रमपुर में पर्यवरण प्रेमी रमेश कनोजिया द्वारा कराई गई अनोखी शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. यह शादी किसी इंसानों की नहीं बल्कि दो पेड़ों की है. रीति रिवाज के साथ आम और चमेली के पेड़ों की शादी कराई गई.

Unique Wedding in MP
आम और चमेली की शादी

By

Published : Jun 9, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 11:01 PM IST

आम और चमेली की शादी

डिंडौरी। आपने अक्सर कई तरह की शादी के बारे में सुना होगा. इंसानों के अलावा मेढक-मेढकी, कुत्ता-कुतिया की शादी और कई बार तो ग्रह-नक्षत्रों को ठीक करने इंसानों की पेड़ और जानवरों से शादी...ऐसी कई अजीबी गरीब शादी के बारे में देखा या सुना तो आपने बहुत होगा, लेकिन इस बार में हम आपको एक अलग शादी के बारे में बता रहे हैं. यह अनोखी शादी मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के विक्रमपुर में हुई है, जो चर्चा का विषय बनी है. यह अनोखी शादी किसी इंसान की नहीं बल्कि दो पेड़ों की हुई है.

चमेली और आम के पेड़ की शादी:वैदिक रीति रिवाज से आम और चमेली के पेड़ की अनोखी शादी कराई गई. इसके लिए बाकायदा लोगों को कार्ड छपवाकर निमंत्रण भेजा गया. आम और चमेली के विवाह में दूर-दराज के लोग शामिल हुए. इस शादी में शामिल लोगों ने बाराती की भूमिका निभाकर जमकर लुत्फ लिया. यह आयोजन धार्मिक मान्यताओं की मिसाल के साथ प्रकृति संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पर्यावरण के साथ संस्करों की अलख जगाने वाली इस अनोखी शादी पर प्रकाश डालते हैं, जहां विक्रमपुर कस्बे के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश कनोजिया के परिवार ने चमेली और आम के पेड़ की शादी का आयोजन पर्यावरण प्रेमी ने किया, जिसकी जिले भर में चर्चा हो रही है.

रीति-रिवाज से हुई शादी, कन्यादान की परंपरा भी निभाई: इस समारोह में शामिल होने के लिए विक्रमपुर सहित अन्य कई स्थानों से रिश्तेदार और पहचान वाले पहुंचे. जानकारी के मुताबिक कनोजिया परिवार ने आम और चमेली के पेड़ वर्षों पूर्व रोप थे, जो अब बड़े हो गये थे. दोनों पेड़ों का पालन पोषण कनोजिया दंपती ने अपने बच्चों की तरह किया है. लिहाजा उन्होंने आम एवं सुगंधित पौधा चमेली का विवाह धार्मिक रीति रिवाज अनुसार मंडपाच्छादन, तेल, हल्दी, सजावट, एक बाजा गाजा सहित वैदिक मंत्रोपचारण के द्वारा करने का संकल्प लिया था. इसी को पूरा करने कनोजिया परिवार ने पर्यावरण दिवस के दिन दोनों पेड़ों की शादी का निर्णय लिया और विवाह की सभी रस्मों के साथ चमेली के पेड़ के कन्यादान की परंपरा का भी पालन किया. इस अनोखे विवाह के साक्षी ग्रामीण बने. जिन्होंने वर और वधु पक्ष की सभी औपचारिकता निभाई.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

पेड़ों की शादी धार्मिक भावना का हिस्सा: दो पेड़ों की शादी के उद्देश्य के प्रश्न पर सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश कनोजिया का कहना है कि वर्तमान में वृक्षों की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन बहुत ही जरूरी हो गया. उन्होंने इसको अपनी धार्मिक भावना का हिस्सा भी बतलाया है. कनोजिया परिवार ने आम और चमेली के पेड़ों के विवाह के दौरान शामिल मेहमानों से पौधे लगाने व उनका संरक्षण का वचन बतौर उपहार लिया. इस दौरान उन्होंने आम, नीम, पीपल, आंवला, बेल आदि के वृक्षों को दैवीय पौधा बताकर इनके संरक्षण की अपील भी की है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details