मेहसाणा : गुजरात में इन दिनों शादी विवाह का मौसम चल रहा है. ऐसे में हर कोई इस पल को यादगार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाता है. कोई थीम वेडिंग को पसंद करता है तो कोई डेस्टिनेशन वेडिंग से इसे अपने यादो में संजोकर रखता है. राज्य भर में पिछले तीन दिनों ने कुछ इसी तरह की शादियां हुई हैं जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसा ही कुछ अलग नजारा यहां हुई शादी के दौरान देखने को मिला. इसमें बारातियों और रिश्तेदारों के द्वारा नोटों की बारिश किए जाने से नोटों को लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
हालांकि गुजरा में शादी का माहौल कुछ अलग तरह से ही देखने को मिलता है. कई बार कपल्स अपने रिश्तेदारो के बीच वेल ड्रेस या ड्रेस कोड फिक्स करते है. कोई कपल्स पूरे मंडप से लेकर रिसेप्शन तक एक ही रंग कि थीम को फोलो करते है. मेहसाणा के कडी तालुका के आगोल नामक गांव के पूर्व सरपंच के घर की शादी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भाई के बेटे रजाक के शादी की रस्मों के दौरान बरातियों और रिश्तेदारों ने घर की छत से 10 से लेकर 500 के नोटों की बारिश की. नोटो के बारिश किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.