दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी, एक ही मंडप में दो लड़कियों से रचाई शादी - Married two girls

छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक अनोखी शादी हुई है. 2 लड़कियों ने 1 लड़के से शादी की है. शादी एक ही मंडप में एक साथ हुई है. शादी का वीडियो वायरल हो रहा है.

छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी
unique wedding

By

Published : Jan 6, 2021, 6:35 PM IST

जगदलपुर:बस्तर में अनोखा मामला सामने आया. दो लड़कियों ने एक ही मंडप में एक लड़के से शादी की है. दोनों ही लड़कियां लड़के को पसंद करती थीं. इस पूरी शादी पर गांववालों ने रजामंदी दी है. दोनों लड़कियों की शादी एक ही मंडप में एक साथ हुई है. पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई फरियाद या शिकायत दर्ज नहीं हुई. सोशल मीडिया में इस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है.

चंदू मौर्य ने एक ही मंडप में हसीना और सुंदरी से शादी रचाई. एक ही मंडप में दोनों के साथ सात फेरे लिए. शादी 3 जनवरी को हुई है. दूल्हे का दोनों के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था. जगदलपुर शहर से लगे टिकरा लोहंगा गांव का ये मामला है.

एक मंडप में दो से शादी

हसीना की उम्र 19 साल और सुंदरी की उम्र 21 साल है. दोनों बारहवीं पास हैं. बस्तर जिले में यह इस तरह का पहला मामला है, जब पूरे गांववालों के रजामंदी और मौजूदगी में बकायदा गाजे बाजे और आदिवासी रीति रिवाज के साथ यह विवाह संपन्न कराया गया.

हिन्दू मैरिज एक्ट में ऐसी शादी कानूनन अपराध है. पुलिस अभी इस मामले में चुप है.

पढ़ें- धर्मांतरण विरोधी कानून : SC ने यूपी और उत्तराखंड सरकार को भेजा नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details