दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कहां, दो युवतियाें संग युवक की शादी का कार्ड बना चर्चा का विषय - शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया में ट्रेंड

गुजरात के गुजरात के कपराडा जिले के नानपोंधा गांव में 9 मई को होने वाली शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. इसमें एक युवक के द्वारा दो युवतियों के साथ शादी की जाएगी. बता दें कि आदिवासी समाज में इस तरह की प्रथा है. फिलहाल इस शादी में दोनों युवतियां जो युवक के साथ पहले से रह रही हैं, उनके बच्चे भी समारोह में भाग लेंगे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

wedding invitation card with two girls
दो युवतियाें के साथ शादी करने वाला निमंत्रण कार्ड

By

Published : May 2, 2022, 4:53 PM IST

Updated : May 2, 2022, 10:21 PM IST

वलसाड : गुजरात के कपराडा जिले के नानपोंधा गांव में 9 मई को होने वाली शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं इस शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. इस शादी की विशेष बात यह है कि दूल्हा तो एक ही है लेकिन दुल्हन दो हैं और इनके नाम शादी के निमंत्रण कार्ड में छपे हुए हैं. वहीं कार्ड वितरित किए जाने के साथ ही शादी को लेकर एक बहस छिड़ गई है. हालांकि इस मामले में भी दोनों युवतियां एक ही युवक के साथ पति-पत्नी के रूप में रहती हैं. उनके बच्चे भी हैं, जो अपने माता-पिता की शादी में शामिल होंगे.

पति-पत्नी के रूप में दोनों युवतियां एक ही युवक के साथ रहती हैं : आदिवासी समाज में युवक-युवती शादी से पहले कई सालों से पति-पत्नी के रिश्ते में रह रहे हैं. वहीं आदिवासी समाज में पहले से ही आर्थिक मजबूती पर जोर देने की एक परंपरा है. साथ ही चंदला समारोह के बाद पति और पत्नी दोनों तब तक पत्नियों के रूप में रहते हैं जब तक कि उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार नहीं हो जाता है, इसके बाद वे रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करते हैं. हालांकि इस मामले में भी दोनों युवतियां एक ही युवक के साथ पति-पत्नी के रूप में रहती हैं. उनके बच्चे भी हैं, जो अपने माता-पिता की शादी में मौजूद रहेंगे.

एक रिपोर्ट.

दोनों पत्नियों के साथ प्रेमपूर्वक रहते हैं प्रकाश : नानपोंधा गांव के रहने वाले 42 वर्षीय मूल निवासी प्रकाश अपनी पत्नी नयना और कुसुम के साथ 9 मई को विवाह के दौरान फिर से मिलेंगे. इस बारे में प्रकाश ने कहा कि दोनों महिलाओं के लिए उनका प्यार शादी पर आधारित है. बता दें कि विवाह से पूर्व आदिवासी क्षेत्र में युवक-युवती पति और पत्नी के रूप में साथ-साथ रहते हैं.

ये भी पढ़ें - इस नेता ने बेटी की वेडिंग कार्ड पर दिया संविधान का अनोखा मैसेज

शादी का कार्ड सोशल मीडिया में वायरल :प्रकाश के शादी के निमंत्रण कार्ड पर दो युवतियों के नाम होने से वह सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड हो रहा है. प्रकाश का दावा है कि नयना उनका पहला प्यार थी, वह मंगल लखमा की बेटी है. वहीं कुसुम पड़ोसी शहर मोती वाहियाल के रमेश बाबू ओजारिया की बेटी हैं.

Last Updated : May 2, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details