वलसाड : गुजरात के कपराडा जिले के नानपोंधा गांव में 9 मई को होने वाली शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं इस शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. इस शादी की विशेष बात यह है कि दूल्हा तो एक ही है लेकिन दुल्हन दो हैं और इनके नाम शादी के निमंत्रण कार्ड में छपे हुए हैं. वहीं कार्ड वितरित किए जाने के साथ ही शादी को लेकर एक बहस छिड़ गई है. हालांकि इस मामले में भी दोनों युवतियां एक ही युवक के साथ पति-पत्नी के रूप में रहती हैं. उनके बच्चे भी हैं, जो अपने माता-पिता की शादी में शामिल होंगे.
पति-पत्नी के रूप में दोनों युवतियां एक ही युवक के साथ रहती हैं : आदिवासी समाज में युवक-युवती शादी से पहले कई सालों से पति-पत्नी के रिश्ते में रह रहे हैं. वहीं आदिवासी समाज में पहले से ही आर्थिक मजबूती पर जोर देने की एक परंपरा है. साथ ही चंदला समारोह के बाद पति और पत्नी दोनों तब तक पत्नियों के रूप में रहते हैं जब तक कि उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार नहीं हो जाता है, इसके बाद वे रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करते हैं. हालांकि इस मामले में भी दोनों युवतियां एक ही युवक के साथ पति-पत्नी के रूप में रहती हैं. उनके बच्चे भी हैं, जो अपने माता-पिता की शादी में मौजूद रहेंगे.