कानपुर : 'करो योग और रहो निरोग', अक्सर यह बात लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए कही जाती है. सोमवार को इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) के छात्र-छात्राओं ने सुबह पानी में श्रृंखला बनाई. हल्की धूप व राहत देने वाली हवा के बीच कई घंटे तक वे पानी में मौजूद रहे. जलयोग का अनोखा प्रदर्शन देख डीएम विशाख जी व कुलपति प्रो. विनय पाठक समेत अन्य हैरान रह गए.
सीएसजेएमयू में योगोत्सव कार्यक्रम के दौरान जलयोग प्रतियोगिता कराई गई. जैसे ही डीएम व वीसी के सामने छात्र-छात्राएं विवि कैम्पस के स्विमिंग पूल में उतरे तो एकबारगी सभी चौंक गए. छात्र जैसे-जैसे पानी में जल क्रीड़ा करते जा रहे थे, वैसे-वैसे लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही थी. छात्रों ने योग की तमाम क्रियाओं का शानदार प्रदर्शन किया. वे बिना किसी डर के पानी में रहे और योग करते रहे.
इसके अलावा छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई. पानी में तितली आसन समेत योग की कई क्रियाएं कीं. वे बिना रुके एक के बाद एक योग की क्रियाएं कर रहीं थीं. कठिन से कठिन योग क्रियाएं वे कुछ ही पल में कर ले जा रहीं थीं. लोगों ने तालियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया.