धमतरी में हुई बुजुर्गों की अनोखी शादी धमतरी : किसी भी इंसान के जीवन में शादी का लम्हा सबसे खास होता है. क्योंकि शादी दो लोगों के नए जीवन की शुरुआत होती है.शादी का नाम जेहन में आते ही धूम धड़ाका, पार्टी, मेहमानों की लिस्ट और रस्में सामने घूमने लगती हैं.लेकिन धमतरी में अनोखी शादी हुई.जिसमें एक दो नहीं बल्कि 50 बुजुर्गों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. इन बुजुर्गों की खास बात ये थी कि सभी ने शादी के 50 साल पूरे कर लिए थे.
दादा और दादी की निकली बारात :दूल्हा बने दादा और दुल्हन बनी दादी की बारात बड़े धूमधाम से निकाली गई. आगे बैंड बाजा पीछे बाराती थिरकते नजर आ रहे थे. 27 से ज्यादा बुजुर्ग दूल्हा दुल्हन शादी के लिए बड़े ही उत्साहित दिखे. ये पूरा कार्यक्रम पूज्य सिंधी समाज और सिन्ध महिला शक्ति ने आयोजित किया था.
धमतरी के सिंधी समाज ने 27 दादी-दादीयों की शादी बड़े ही धूमधाम से करवाई. ये बुजुर्ग दंपत्ति अपने वैवाहिक जीवन को 50 साल पूरा कर चुके हैं.
वैवाहिक जीवन में आती हैं मुश्किलें :समाज से जुड़े लोगों ने बताया कि ''आज के बदलते दौर में रिश्ता लंबे समय तक निभा पाना बहुत ही कठिन होता है. खास करके वैवाहिक जीवन. आपसी सामंजस्य से पूरा जीवन को निभाया जा सकता है. छोटी सी लड़ाई में आज घर तबाह हो जाते हैं. एक दूसरे से लोग अलग हो जाते हैं. तलाक की नौबत भी आ जाती है. लेकिन जो एक दूसरे को समझ सके जीवन में सामंजस्य बनाकर रखें उनका वैवाहिक जीवन हंसी खुशी चलता है.''
ये भी पढ़ें-नवकार महिला मंडल ने बसाया गरीब युवती का घर
शादी की निभाई गई रस्में : सिंधी समाज के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में हर वो रस्म पूरी की गई जो शादी में होती है. हल्दी,मेहंदी, संगीत और बारात. समाज ने शहर में बारात निकाली. जिसमें ई-रिक्शा को भव्य रूप से सजाया गया . बुजुर्ग दंपत्ति अलग-अलग ई रिक्शा में बैठे थे .सामने बाराती के रूप में समाज की महिलाएं डांस कर रहीं थी. आगे बैंड बाजा बज रहा था. इस अनोखे कार्यक्रम की सभी तारीफ भी कर रहे हैं.