दुल्हन ने ट्रेन में ससुरालियों को किया बेहोश. आगरा: बनारस से शादी करके नई नवेली दुल्हन विदा कराकर जयपुर जा रहा परिवार जहरखुरानी का शिकार हुआ है. नई नवेली दुल्हन फरार है. उसने नमकीन में नशीला पदार्थ मिलाकर ससुरालीजनों को खिलाया था. बेहोशी की हालत में ही परिवार गांव रामफल का नगला में रेलवे ट्रैक के किनारे उतार दिया गया. सूचना पर रेल कर्मियों ने पीड़ित परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर जयपुर से परिजन और रिश्तेदार आ गए हैं.
मामला मरुधर एक्सप्रेस का है. मरुधर एक्सप्रेस बनारस से जयपुर की ओर जा रही थी. उसमें जयपुर का परिवार और नई नवेली दुल्हन सफर कर रही थी. परिवार को नई नवेली दुल्हन ने सफर में नमकीन में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. नशीले पदार्थ की वजह से परिवार बेहोश हो गया. सभी को नगला रामफल गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे उतार दिया गया. फिर नई नवेली दुल्हन घटना को अंजाम देकर भाग गई.
रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना मंगलवार सुबह करीब 7:10 बजे मिली तो कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. पीड़ित परिवार को आगरा फोर्ट स्टेशन लाया गया. उसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मरुधर एक्सप्रेस में जहरखुरानी की वारदात की जानकारी मंगलवार सुबह हुई थी. उसके बाद तुरंत रेलकर्मी वहां पहुंच गए थे और उन्हें बेहोशी की हालत में स्टेशन लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जब पीड़ित परिवार से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि बनारस से जयपुर जा रहे थे. वे बरात लेकर गए थे. नई नवेली दुल्हन को साथ लेकर घर जा रहे थे. तभी रास्ते में नई नवेली दुल्हन ने नमकीन में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया और भाग गई. ऐसा लगता था कि शायद शादी से नई नवेली दुल्हन खुश नहीं थी. इसीलिए इस घटना को अंजाम दिया गया. इसकी आरपीएफ जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः गलत धंधे में साथ न देने पर पति ने पत्नी को किया गंजा, पांच महीने पहले की थी लव मैरिज