फतेहपुर : शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में आगरा में ताजमहल बनवा दिया था. इसी तरह का मामला जिले में भी सामने आया है. कोरोना काल में पत्नी की मौत होने के बाद पति गुमसुम रहने लगा. पत्नी उसे बहुत प्यार करती थी. वह भी पत्नी को शिद्दत से चाहते थे. पत्नी के दुनिया छोड़ जाने के बाद वह हर वक्त उसकी यादों में डूबे रहने लगे. उन्होंने खुद को व्यस्त रख पत्नी को भुलाने की भरसक कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद उन्होंने पत्नी की याद में घर से दो किलोमीटर की दूरी पर खेत में मंदिर का निर्माण कराया. उसमें पत्नी की मूर्ति स्थापित करवा दी. इसके बाद सुबह और शाम पूजा करने लगे.
कोराना काल में हुई थी पत्नी की मौत :पत्नी के प्रति प्यार और समर्पण की ये कहानी है बकेवर इलाके के पधारा गांव की. यहां के रहने वाले राम सेवक रैदास अमीन थे. अब वह रिटायर हो चुके हैं. उनकी शादी 18 मई 1977 में रूपा के साथ हुई थी. उनके 5 बच्चे हैं. इनमें 3 लड़के और 2 बेटियां हैं. राम सेवक ने बताया कि 'रूपा में बहुत सारी खूबियां थीं. वह पूरी तरह पतिव्रता स्त्री थी. मेरी सेवा को ही वह अपना धर्म समझती थी. जीवन में कई दर्दभरे पड़ाव भी आए, लेकिन वह न तो खुद निराश हुई और न ही मुझे फिक्र में डूबने दिया. वह साये की तरह मेरे साथ रहती थी. मुझे कोई काम नहीं करने देती थी. आफिस से घर लौटने के बाद जब तक मैं खा न लूं, वह अपने मुंह में एक निवाला तक नहीं डालती थी. जब तक वह साथ रही, हमेशा परिवार में खुशियां रहीं. कोरोना काल में 18 मई 2020 को रूपा मुझे छोड़कर चली गई. उसके जाने के बाद मैं बेचैन हो गया, जहां भी जाता, हमेशा रूपी की यादें मेरे साथ रहती थींं'.