पटना : होलीबाज नेताओं का जिक्र हो और लालू यादव की चर्चा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. देसी अंदाज में रहने वाले लालू प्रसाद की कुर्ता फाड़ होली काफी मशहूर है, लेकिन इस बार लालू की होली में वो रंग नहीं दिखेगा. होली के मौके पर देखिए अंदाज-ए-लालू.
होली में दिन भर लोगों का तांता लगा रहता, खूब हुड़दंग होते. पूरा परिवार रहता था मौजूद
आज होली का त्योहार है और आज के दिन लालू यादव के साथ पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी लालू आवास पर मनाई जा रही होली को याद कर रहे होंगे. लालू प्रसाद का होली मनाने में कोई तोड़ नहीं था. लालू उत्साह के साथ कुर्ता फाड़ होली मनाते थे. पूरा परिवार इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाता था.
देखें, लालू की कुर्ता फाड़ होली पढ़ें-अयोध्या : रामलला केसरिया रंग से खेलेंगे होली, पहनेंगे सफेद वस्त्र
लालू यादव खुद होली को लेकर कितने संजीदा रहते थे, इसे जानने के लिए कुछ सालों पहले का एक वाकया याद कीजिए. चारा घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने जज से कहा था- हुजूर, होली नजदीक है, फैसला जल्द कर दीजिए ना, लेकिन फैसले से लालू को राहत नहीं मिली. लालू की होली जेल में ही मनी, लेकिन क्या पक्ष और क्या विपक्ष, सभी इनकी होली मनाने के अंदाज के कायल थे.
कोई भी साल ऐसा ना गुजरा था जब राबड़ी देवी ने होली में उनका साथ ना दिया हो. सरकारी आवास पर जमता था होली का रंग
लालू प्रसाद यादव की होली, बीते साल की तरह इस साल भी जेल में ही मन रही है. बिहार में सियासी होली की चर्चा हो और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता. एक जमाना था, जब लालू यादव के सरकारी आवास पर होली का रंग जमता था. आम हो या खास, सबके कपड़े फटे दिखते थे. फटे कुर्ते में लालू भी रंगों से सराबोर नजर आते थे. जोगिरा सा रा रा रा कहने की बारी आती तो सारे कहते, लालू जी आप ही पहले सुनाएं. लालू प्रसाद यादव के सा रा रा रा कहने के अंदाज भर से सारे प्रशंसक नाच उठते थे.
पढ़ें-देशभर में होलिका दहन की धूम, किसानों ने जलाईं कृषि कानूनों की प्रतियां
राबड़ी देवी भी देतीं थीं हुड़दंगियों का साथ
लालू आवास की कुर्ता फाड़ होली को आरजेडी नेता और कार्यकर्ता आज भी याद करते हैं. उस दौरान लालू खुद दरवाजे पर ढोल-मंजीरा लेकर गाने बैठ जाते थे. नेता-कार्यकर्ता उनका साथ देते थे. सब अपने-अपने राग में फाग गाते थे और राबड़ी देवी भी सबका साथ देती थीं.
होली के इस हुड़दंग में राबड़ी देवी भी साथ देती थीं. लोगों को पसंद आता था लालू का गंवई अंदाज
बिहार की सियासी होली में लालू की होली सबसे प्रसिद्ध थी. तीन साल पहले तक लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित सरकारी आवास पर होली का जो रंग जमता था, उस पर देश क्या, विदेशों तक में लोगों की नजरें रहतीं थीं. होली के रंग में रंगे लालू का गंवई अंदाज लोगों को खूब भाता था. आम से लेकर खास तक, सभी के कपड़े फाड़ दिए जाते थे. इस होली में रंगों से सराबोर अपने फटे कुर्ते में लालू का अंदाज सबसे अलग होता था.
पढ़ें-देश की सड़कों पर दौड़ रहे हैं चार करोड़ पुराने वाहन, हरित कर लगाने की तैयारी
दोपहर में कुर्ताफाड़ होली और शाम में गुलाल
लालू यादव की होली के लिए लोग सुबह सात बजे से ही उनके आवास पर पहुंचने लगते थे. उनका दरवाजा सभी के लिए खोल दिया जाता था. फाग के बीच रंग का दौर चलता था. दोपहर होने तक कुर्ता फाड़ होली शुरू हो जाती थी. नेता व कार्यकर्ता का भेद मिट जाता था. लोग लालू यादव का कुर्ता भी फाड़ देते थे. दोपहर के बाद शाम में अबीर-गुलाल और होली गायन का दौर शुरू होता था. होली के लोक गीतों के बीच लालू यादव खुद ढोल बजाते थे.
होली में क्या आम और क्या खास, सभी के कपड़े लालू आवास में फाड़ दिए जाते थे. यादों में ही शेष है लालू की स्पेशल होली
आज चारा घोटाला में सजा पाकर लालू रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं. बीमार होने के कारण वे रांची के रिम्स में भर्ती हैं, ऐसे में बीते दिनों की लालू की होली यादों में ही शेष है.