दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : पर्यावरण को बचाने के लिए अनोखी पहल - जम्मू कश्मीर

श्रीनगर शहर के बागात क्षेत्र के निवासी जगजीत सिंह ने पर्यावरण की रक्षा के लिए एक नेचर शॉप खोला है, जहां वह कचरे से बने सामान को बेचते हैं.

पर्यावरण को बचाने के लिए अनोखी पहल
पर्यावरण को बचाने के लिए अनोखी पहल

By

Published : Feb 9, 2021, 2:29 PM IST

श्रीनगर : आमतौर पर लोग बेकार या बुरी चीजों को बोझ और बेकार समझकर फेंक देते हैं. हालांकि, श्रीनगर के एक शख्स ने कबाड़ को जीवन यापन का माध्यम बना लिया है. दरअसल, श्रीनगर शहर के बागात क्षेत्र के निवासी जगजीत सिंह ने पर्यावरण की रक्षा के लिए एक नेचर शॉप खोला है, जहां वे घाटी में कचरे से बनी चीजों को बेचते हैं. जैसे की अखबार से बनीं पैंसिल और पैन.

सिंह का कहना है, 'मैं इस दुकान को बिना किसी लाभ के चला रहा हूं. मैं पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना चाहता हूं.'

उनका कहना है कि इन पैन और पैंसिलों की विशेषता यह है कि यह अखबार की रद्दी से बनें हैं और इनके एक तरफ बीज लगाया गया है, ताकि जब इसका उपयोग पूरा हो जाए और इनको फेंका जाए, तो इसमें से पौधा उग आएगा और इस तरह से लोगों का ध्यान पर्यावरण की ओर आकर्षित होगा.

पर्यावरण को बचाने के लिए अनोखी पहल

उन्होंने आगे कहा कि यह सब स्कूल की बच्चों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.चूंकि घाटी मे अभी स्कूल बंद हैं इसलिए ज्यादा काम नहीं हो पाया है, हालांकि जबज स्कूल खुल जाएंगे , तो बच्चों को इस बारे में जानकारी दी जाएगी.

पढ़ें -उत्तरप्रदेश: महोबा में पांच-पांच सौ के नोट जलाकर सर्दी को भगा रहा था एक शख्स

उन्होंने बताया कि वो खुद बर्ड वाचिंग में रुचि रखते हैं और इसलिए उनकी दुकान में बिक्री के लिए बर्ड सीड पॉट्स भी रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले वह चीजों को ऑनलाइन बेचते थे, लेकिन बाद में उन्होंने दुकान खोलने का निर्णय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details