दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी के देवां में लगा अनोखा घोड़ा बाजार, यहां लगती है एक करोड़ तक की बोली - Unique horse in Devan fair

उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी में आयोजित देवां मेला देश ही नहीं विदेशों में भी काफी चर्चित है. इस मेले में सजा घोड़ा बाजार (Unique horse fair organized in UP) बेहद ही आकर्षक होता है. यहां 50 लाख से लेकर एक करोड़ की कीमत तक के घोड़ आते हैं.

अनोखा घोड़ा बाजार
अनोखा घोड़ा बाजार

By

Published : Oct 18, 2022, 5:11 PM IST

बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी में 18 अक्टूबर को ऐतिहासिक देवां मेले का आयोजन (Devan fair organized in UP) किया गया. इस मेले की पहचान देश में ही नहीं विदेशों में भी है. इस मेले की खासियत है कि यहां लगने वाला घोड़ा बाजार. इसमें अलग-अलग किस्म के घोड़ होते हैं, जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ तक होती है.

देवां में लगा अनोखा घोड़ा बाजार.

देवां मेले में सजा घोड़ा बाजार लोगों को खूब भाता है. जो लोग घोड़े पालने के शौकीन होते हैं वह यहां जरूर आते हैं. ऐसे लोगों को इस मेले में हर तरह के घोड़े मिल जाते हैं. यहां हर ब्रीड के घोड़े मौजूद होते हैं. बता दें कि बिहार के सोनपुर और राजस्थान के पुष्कर मेले के बाद देवां मेले में लगने वाले घोड़ा बाजार की अपनी एक अलग ही पहचान है.

पढ़ें-मथुरा में पुत्र प्राप्ति स्नान, श्रद्धालुओं ने राधा कुंड में लगाई अस्था की डुबकी

बाराबंकी के देवां मेले (Devan fair organized in Barabanki) में यूं तो सैकड़ों दुकानें और प्रदर्शनियां लगती हैं. लेकिन, मेले का खास आकर्षण यहां लगने वाला घोड़ा बाजार है. बिहार के सोनपुर और राजस्थान के पुष्कर के बाद यूपी का ये सबसे बड़ा घोड़ा मेला है. इस मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से घोड़ा पालने के शौकीन लोग यहां अपने घोड़े लाकर उनका प्रदर्शन करते हैं. वहीं, घोड़े की सही कीमत मिलने पर उनको बेचते हैं. मेले में हर ब्रीड के घोड़े मौजूद रहते हैं. घोड़े की कद, काठी और चाल के हिसाब से उनकी कीमत तय होती है.

मेले के उद्घाटन से एक हफ्ता पहले ही घोड़ा बाजार सज जाता है. लेकिन, इस बार बारिश ने घोड़ा बाजार को खासा प्रभावित किया है. घोड़ा पालने के शौकीन लोगों का कहना है कि मेले में 50 लाख और एक करोड़ रुपये तक के घोड़े हैं. लेकिन, बाजार में आर्थिक मंदी का असर और मेले में सुविधाओं की कमी इस बार इस घोड़ा बाजार पर भी दिखाई दे रही है.


पढ़ें-स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे स्मार्ट गांव : केशव मौर्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details