नई दिल्ली : भारत सरकार इस साल 16 जनवरी से सुचारू और प्रभावी टीकाकरण (Vaccination) अभियान सुनिश्चित करने के लिए 'संपूर्ण सरकार' के दृष्टिकोण के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (States and UTs) के प्रयासों का समर्थन कर रही है.
केंद्र सरकार ने देशभर में लाभार्थियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए को-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया है. को-विन, कोविड टीका वितरण प्रणाली के तंत्र को प्रभावी ढंग से लागू करने और इसे बढ़ाने के लिए तकनीकी सहारा प्रदान करता है.
ये भी पढे़ं :Free Covid Vaccine 21 जून से, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी
केंद्र सरकार का यह निरंतर प्रयास रहा है कि टीकाकरण प्रक्रिया के सार्वभौमिकरण को सुचारू बनाया जाए. इसके तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को को-विन 2.0 पर पंजीकरण करते समय विशिष्ट दिव्यांगता पहचान (यूडीआईडी) कार्ड को फोटो आईडी के रूप में शामिल करने के लिए कहा है.
2 मार्च 2021 को जारी को-विन 2.0 के लिए निर्देश नोट के अनुसार, टीकाकरण से पहले लाभार्थी के सत्यापन के लिए सात निर्धारित फोटो पहचान पत्र निर्दिष्ट किए गए थे.