अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में अभी कुछ दिन बाकी हैं. इससे पहले हर पार्टी के उम्मीदवार अपना नामांकन फॉर्म जमा कर रहे हैं. इस चुनाव का विशिष्ट पहलू यह है कि प्रत्येक उम्मीदवार नए और अपने तरीके से नामांकन पत्र भरेगा. इस बार, बहुत से उम्मीदवारों ने विशिष्ट और असामान्य तरीके से आवेदन भरकर ध्यान आकर्षित किया.
स्पोर्ट्स कार की सवारी: अहमदाबाद में अमराईवाड़ी सीट के लिए कांग्रेस के नामांकन फॉर्म देने जा रहे लोगों में हड़कंप मच गया. अमराईवाड़ी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेंद्र पटेल एक स्पोर्ट्स कार में आवेदन स्थल पर पहुंचे. उम्मीदवार ने मामलातदार कार्यालय के सामने अपनी कार छोड़ दी, जहां काफी भीड़ जमा हो गई थी.
घोड़े की सवारी: सूरत में पाटीदारों के गढ़ वराछा सीट पर विधानसभा प्रत्याशी कुमार कनानी और उनके समर्थक आज आवेदन भरने निकले. लेकिन कुछ अलग अंदाज में वह घोड़े पर सवार होकर निकल गया. इस दौरान काफी संख्या में पाटीदार पहुंचे. आपको बता दें कि वराछा क्षेत्र को पाटीदारों का गढ़ कहा जाता है.
पासा आंदोलन के दौरान वहां सबसे बड़ा प्रदर्शन हुआ. उस समय काफी विरोध हुआ था, लेकिन इस सीट से कुमार कनानी जीत गए थे और इसी सीट से उन्हें एक बार फिर टिकट मिला है. इस बिंदु पर, कुमार कनानी और उनके अनुयायी 'बीजेपी जीतेंगे' चिल्लाते हुए घोड़े पर सवार होने लगे. उन्होंने उसी समय जीतने में अपने विश्वास की भी पुष्टि की.