दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण - union transport minister nitin gadkari

उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज (गुरुवार) केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (State Deputy CM Keshav Prasad Maurya) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा, मेरठ में रिंग रोड समेत अन्य कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

By

Published : Dec 23, 2021, 1:20 PM IST

मेरठ : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) आज (गुरुवार) उत्तर प्रदेश में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) को जनता के सुपुर्द करेंगे. इस दौरान राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे. उससे पहले गाजियाबाद के डासना में इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन करेंगे, जो पूरे एक्सप्रेस-वे पर यातायात से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखेगा. उसके बाद मेरठ, मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी (National Highways Authority) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

उल्लेखनीय है कि मंत्री गडकरी दोपहर दो बजे सुभारती विश्वविद्यालय स्थित जनरल मोहन सिंह खेल परिसर स्थल पहुंचेंगे. जहां कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. वर्ष-2016 में नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था. इसे चार चरणों में बनाया गया है. डासना से मेरठ तक 32 किमी के एक्सप्रेस-वे का निर्माण तीन वर्ष पहले शुरू हुआ. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की कुल लागत लगभग नौ हजार करोड़ रुपये है.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के निर्माण के पहले चरण के तहत सराय काले खां से यूपी गेट, दूसरे चरण में यूपी गेट से डासना, तीसरी चरण में डासना से हापुड़ और चौथे चरण के तहत डासना से मेरठ तक निर्माण किया गया है.

पढ़ें :पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खासियत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खासियत की बात करें तो यह एक्सप्रेस-वे सराय काले खां से डासना तक 14 लेन जबकि डासना से मेरठ तक छह लेन है. दिल्ली से मेरठ पहले तीन घंटे लगते थे. अब इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से मात्र 45 मिनट में ही दूरी तय हो जाएगी. डासना से मेरठ के बीच ग्रीन एक्सप्रेस- वे बनाया जा रहा है. जिसके लिए 50 हजार पेड़ लगाए गए हैं.

एक्सप्रेसवे की 8-10 किमी की दूरी पर हर लेन के ऊपर डिस्पले लगाई गई है. वहीं, स्पीडोमीटर भी लगे हैं. जिस पर सेंसर वाहनों की स्पीड बताते हैं. एक्सप्रेस-वे पर डासना से मेरठ तक 72 कैमरे लगाए गए हैं. इस एक्सप्रेस-वे पर 25 दिसंबर से टोल टैक्स की वसूली शुरू की जाएगी.

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री सड़क मार्ग से दिल्ली से मेरठ पहुंचेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details