बडगाम:केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज रविवार को चिनाब ब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि चिनाब पुल पर ट्रॉली चलाई गई और कई सुरंगों का भी निरीक्षण किया गया. साल 2014 से पहले ऐसी परियोजनाओं के लिए 700-800 करोड़ रुपये आवंटित किए जाते थे लेकिन आज इस परियोजना के लिए 6 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. मुझे उम्मीद है कि दिसंबर-जनवरी तक इन पटरियों पर ट्रेनें दौड़ना शुरू हो जाएंगी.
आपको बता दें, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. बीते रोज उन्होंने बडगाम स्टेशन से बारामूला तक रेलवे अधिकारियों के साथ रेल यात्रा की. इसके बाद अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्होंने श्रीनगर से बारामूला रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. साथ ही बारामूला में स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. बारामूला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे की आखिरी पंक्ति बारामूला जाकर स्थिति की समीक्षा की गई. मैं इससे बहुत खुश हूं और हमारी कोशिश भारतीय रेलवे नेटवर्क को और बेहतर बनाने की है.
केंद्रीय मंत्री ने बडगाम में पीआरआई जिला विकास परिषद के सदस्यों, पंचों और सरपंचों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हम निकट भविष्य में कश्मीर के रेलवे को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक, यह देश के बाकी हिस्सों से रेल से जुड़ जाएगा और लोग इन (रेलवे) सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस रूट पर विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत ट्रेनें भी चलेंगी. इन ट्रेनों को कश्मीर के मौसम को देखते हुए तैयार किया जा रहा है. आपको ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह ट्रेन दूसरे ट्रैक पर भी चलेगी. इस साल रेलवे के लिए बजट आवंटन को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी विश्नो ने कहा कि 5,983 करोड़ रुपये के बजट के साथ जम्मू-कश्मीर के लिए रेलवे परियोजनाओं के लिए सबसे ज्यादा आवंटन किया गया है.