बाड़मेर. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी मंगलवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान जिले के पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का अवलोकन किया. इस दौरान हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट में केंद्र की 74 फीसदी और राज्य की 26 फीसदी हिस्सेदारी तय थी और उसके बाद से ये अच्छा चल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने साल 2017 में लागत तय की थी. इसके बाद से 2021-22 तक स्टील के दामों में 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. इस बारे में राज्य सरकार को बताया गया, लेकिन राज्य सरकार ने कभी भी इस को लेकर न ही मना किया और न ही हामी भरी.
राज्य सरकार को 2500 करोड़ का अतिरिक्त देना होगा : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगस्त 2021 से लागत बढ़ गई. राज्य सरकार की ओर 2500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त बजट देना होगा, क्योंकि प्रोजेक्ट की लागत में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही इसको लेकर फैसला हो जाएगा. अगर राज्य सरकार अतिरिक्त 2500 करोड़ का बजट नहीं देगी तो केंद्र की हिस्सेदारी को बढ़ा देंगे और राज्य की हिस्सेदारी 26 फीसदी से कम करके 16 फीसदी कर देंगे.