नई दिल्ली : भारत की अर्थव्यवस्था अब फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है. भारत ने दिसंबर 2021 में अब तक का सबसे अधिक 37 बिलियन डॉलर की कमोडिटी का निर्यात किया है, जो दिसंबर 2020 की तुलना में 37% अधिक है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की राह पर हैं. पिछले दिसंबर की तुलना में 80% निर्यात वाले शीर्ष 10 प्रमुख कमोडिटी ग्रुपों में 41 फीसदी की वृद्धि हुई है. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, अप्रैल से दिसंबर 2021 के बीच मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स ने 300 अरब डॉलर को पार कर लिया है. ये आंकड़ा 2020-21 के निर्यात से ज्यादा है.
दिसंबर में भारत ने रेकॉर्ड 37 बिलियन डॉलर का किया निर्यात - India highest ever exports
कोरोना के बीच भारतीय उद्योग के लिए अच्छी खबर है. लॉकडाउन के बाद अब भारत की अर्थव्यवस्था अब दोबारा पटरी पर आ रही है. पिछले दिसंबर में भारत ने रेकॉर्ड 37 बिलियन डॉलर का निर्यात किया, जो 2020 की तुलना में 37 फीसदी अधिक है.
Indias highest ever exports
वाणिज्य मंत्री ने बताया कि भारत ब्रिटेन के साथ मार्च तक एक अंतरिम व्यापार समझौता करना चाहता है. इसके अलावा 2-3 महीनों में कनाडा के साथ वार्ता शुरू करने की उम्मीद की जा रही है. भारत मुक्त व्यापार समझौते के लिए इस्राइल के साथ भी बातचीत कर रहा है.
Last Updated : Jan 3, 2022, 10:53 PM IST