दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर से शारजाह जाने के लिए सप्ताह में 5 फ्लाइट को मंजूरी, एलजी ने पीएम मोदी को कहा, थैंक्स - जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर

अब श्रीनगर और शारजाह के बीच सप्ताह में 5 फ्लाइट उपलब्ध होगी. यह जानकारी केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने इसकी अनुमति दे दी है. जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.

Srinagar-Sharjah flights
Srinagar-Sharjah flights

By

Published : Apr 29, 2022, 8:59 PM IST

श्रीनगर :केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ( Union Ministry of Civil Aviation) ने शारजाह और श्रीनगर के बीच सप्ताह में 5 फ्लाइट चलाने की अनुमति दे दी है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कि शारजाह और श्रीनगर के बीच फ्लाइट सर्विस शुरू होने से राज्य के व्यापार और टूरिजम को फायदा मिलेगा.

उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में टूरिजम को बढ़ावा देने और उद्योगों की जरूरत पूरा करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्राथमिकता पर आवश्यक कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 11 साल बाद पिछले साल अक्टूबर में गृह मंत्री ने कश्मीर और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सीधे हवाई संपर्क शुरू करने की अनुमति दी थी. इससे खाड़ी देशों के साथ जम्मू-कश्मीर के संबंधों में मजबूती आएगी. इससे जम्मू-कश्मीर के हैंडीक्राफ्ट, हार्टिकल्चर और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट को नया बाजार मिलने और निर्यात बढ़ने की संभावना बढ़ गई है.

लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट से एयर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. पर्यटकों के आगमन और उड़ान संचालन ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. मार्च महीने में जम्मू एयरपोर्ट पर 1346 फ्लाइट का संचालन किया गया और 1.54 लाख पैसेंजर्स ने यात्रा की. इस सर्विस के साथ ही जम्मू एयरपोर्ट ने नया रेकॉर्ड बना दिया है. इस साल जनवरी से 27 अप्रैल के बीच कश्मीर घाटी में 5,85,653 से अधिक पर्यटक आए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 1.26 लाख के आंकड़े से 5 गुना अधिक है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों संयुक्त अरब अमीरात के व्यवसायियों और कंपनी के अधिकारियों का एक 34 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू कश्मीर की यात्रा की थी. प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में एसकेआईसीसी में एक 'इन्वेस्टमेंट समिट' (Investment Summit) में भाग लिया था. प्रतिनिधिमंडल ने निवेश के कई प्रोजेक्ट पर सहमति जताई थी. अब शारजाह और श्रीनगर के बीच सप्ताह में 5 फ्लाइट की सर्विस शुरू होने के बाद इस केंद्रशासित प्रदेश में गल्फ देशों से व्यापार बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें : Tourism in Kashmir: कुछ महीनों में पहुंचे 80 लाख पर्यटक, टूरिज्म का यह सुनहरा दौर: सिन्हा

ABOUT THE AUTHOR

...view details