दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी करेंगे बाड़मेर में 'इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड' का उद्घाटन - Bharatmala project

केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी राजस्थान के बाड़मेर में NH-925 पर बने 'इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड' का आज उद्घाटन करेंगे. यह सुविधा भारतमाला परियोजनाके का हिस्सा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने भारतीय वायु सेना (Indian Air force) के लिए आपातकालीन स्थिति में विमान उतारने के लिहाज से NH-925A के सट्टा-गंधव खंड के तीन किलोमीटर के हिस्से पर ELF का निर्माण किया है.

इमरजेंसी लैंडिंग
इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Sep 8, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 6:55 AM IST

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी (Union Minister Rajnath Singh and Nitin Gadkari) राजस्थान के बाड़मेर में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 (NH-925) पर बने 'इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड' (Emergency landing field (ELF) का आज (बृहस्पतिवार) उद्घाटन करेंगे.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India - NHIA) ने भारतीय वायु सेना (Indian Air force) के लिए आपातकालीन स्थिति में विमान उतारने के लिहाज से NH-925A के सट्टा-गंधव खंड के तीन किलोमीटर के हिस्से पर ELF का निर्माण किया है.

यह सुविधा भारतमाला परियोजना (Bharatmala project) के तहत गगरिया-बखासर और सट्टा-गंधव खंड के नव विकसित 'टू-लेन पेव्ड शोल्डर' (Two-lane paved shoulder) का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई 196.97 किलोमीटर है और इसकी लागत 765.52 करोड़ रुपये है.

इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का कल होगा उद्घाटन.

'पेव्ड शोल्डर' उस भाग को कहा जाता है, जो राजमार्ग के उस हिस्से के पास हो जहां से वाहन नियमित रूप से गुजरते हैं.

बयान में कहा गया कि यह परियोजना अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बाड़मेर और जालौर जिलों के गांवों के बीच सम्पर्क में सुधार करेगी. इसके पश्चिमी सीमा क्षेत्र में स्थित होने से भारतीय सेना को निगरानी करने में मदद के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में भी सहायता मिलेगी। ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय वायु सेना द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग का इस्तेमाल आपात स्थिति में विमान उतारने के लिए किया जाएगा.

बयान में कहा गया, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 'इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड' का उद्घाटन करेंगे और नौ सितंबर 2021 को राजस्थान के बाड़मेर जिले के दक्षिण में गंधव भाकासर खंड के राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर बने ईएलएफ पर विमान का संचालन भी देखेंगे.

पढ़ें :बांग्लादेशी विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

ELF का निर्माण 19 महीने के अंदर पूरा किया गया है. इसका निर्माण कार्य जुलाई 2019 में शुरू किया गया था और जनवरी 2021 में यह सम्पन्न हो गया. IAF और NHIA की देखरेख में 'GHV इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' ने इसका निर्माण किया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 9, 2021, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details