दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Uttarkashi tunnel rescue operation: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पहुंचे उत्तरकाशी, रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया अपडेट

Uttarkashi tunnel rescue operation उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उत्तरकाशी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.

Uttarkashi tunnel rescue operation
Uttarkashi tunnel rescue operation

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 5:34 PM IST

देहरादून: उत्तरकाशी सुरंग हादसे को हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन अभीतक अंदर फंसे 40 लोगों का रेस्क्यू नहीं हो पाया है. वहीं, आज गुरुवार 16 नवंबर को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उत्तरकाशी पहुंचे और घटना स्थल पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.

सुरंग हादसे के बाद चल रहे राहत-बचाव कार्य का अपडेट लेते केंद्रीय मंत्री वीके सिंह.
अधिकारियों संग बैठक करते केंद्रीय मंत्री वीके सिंह.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बताया कि मजदूर दो किमी के हिस्से के बीच में फंसे हुए हैं. इस गैप में रोशनी है. साथ ही उन्हें खाना-पानी भेजा जा रहा है. सरकार की प्राथमिकता उन्हें जल्द से जल्द निकालने की है, जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की तमाम एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. उम्मीद है कि दो तीन दिनों में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसा: 100 घंटे से ज्यादा समय से फंसे हैं 40 मजदूर, आज रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बताया कि अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है. अंदर फंसे लोग जानते हैं कि सरकार उन्हें बचाने में दिन रात लगी हुई है, उनका मनोबल काफी ऊंचा है. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और रेस्क्यू ऑपरेशन का ताजा अपडेट लिया. बता दें कि उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को आज पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन अभीतक उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका है. सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए तमाम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue 5th day: नई जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन का इंस्टालेशन पूरा, पांचवें दिन जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

दरअसल, रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी चुनौती टनल में बार-बार ऊपर से गिर रहा मलबा बना रहा है. अभीतक 6 बार मलबा गिर चुका है. पहले जिन मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन करने का प्रयास किया जा रहा था, उसमें रेस्क्यू टीम को कोई खास कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद दिल्ली से कुछ नई मशीनें मंगवाई गई हैं.

Last Updated : Nov 16, 2023, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details