इंदौर। कश्मीर के अनंतनाग में हुई आतंकवादी घटना के पीछे भारत सरकार ने फिर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, आज इंदौर में केंद्रीय राज्य मंत्री व रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने कहा "जब तक पाकिस्तान पूरी तरह से छिन्न-भिन्न नहीं हो जाता, तब तक कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं होती रहेगी. ऐसी घटनाओं को रोकने में समय लगेगा, क्योंकि एक ऐसा देश है जो दिवालिया है तो हो गया है, लेकिन उसके दिमाग से यह बात नहीं गई है कि हमें कोई ना कोई छेड़खानी भारत में करनी है. जिस दिन पाकिस्तान पूरी तरह छिन्न-भिन्न हो जाएगा, इस तरह की चीज अपने आप खत्म हो जाएगी.
वीके सिंह का कांग्रेस पर हमला:दरअसल आज रिटायर्ड जनरल वीके सिंह अपने राजनीतिक कार्यक्रमों के तहत इंदौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि "कश्मीर में आतंकवाद का मुख्य गढ़ दक्षिण कश्मीर ही है, जहां कुल गांव में जमायत का हेड क्वार्टर है. वहीं से इस तरह के ऑपरेशन चलते हैं." रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने आज कांग्रेस के उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें कश्मीर में हिंसा के बावजूद भाजपा मुख्यालय में जश्न के आरोप कांग्रेस ने लगाए थे. वीके सिंह ने जवाब देते हुए कहा "शहादत हुई है, सबको पता है. शहादत का हम सबको दुख है, इसके बावजूद देश में कई कार्यक्रम चलते हैं. कांग्रेस पार्टी ने क्यों कोई शहादत को लेकर कैंडल मार्च नहीं निकाला, सैनिकों के लिए आखिरकार कांग्रेस ने किया ही क्या है. हमारे यहां बुलेट प्रूफ जैकेट की डिमांड थी, वह भी 2014 के बाद आई है. तब तक कांग्रेस क्या कर रही थी."