आगरा:केंद्रीय मंत्री व आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने शनिवार को विपक्ष के गठबंधन पर चुटकी ली. जीआईसी मैदान पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा तैयारियों को देखने आए तो उन्होंने मीडिया से रूबरू होने पर कहा कि जब नीति विहीन, सिद्धांत विहीन, कार्यक्रम विहीन गठबंधन होंगे तो बेमेल विवाह होंगे तो हनीमून पीरियड भी पूरा नहीं कर पाएंगे. अपने पापों से बचने के लिए ये पांच लोग गठबंधन कर रहे हैं जो नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार व पापों से बचने के लिए सांप, नेवला, चूहा एकसाथ आ रहे हैं.
विपक्षी एकता पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का तंज, भ्रष्टाचार व पापों से बचने के लिए सांप, नेवला, चूहा एकसाथ - आगरा की खबरें
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने विपक्षी एकता पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.
बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को आगरा में भाजपा के महासंपर्क अभियान को गति देंगे. रक्षा मंत्री इस दौरान आगरा लोकसभा और फतेहपुर लोकसभा में जनसभाएं करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह 11.15 बजे दिल्ली से आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर आएंगे. जहां से पहली जनसभा करने के लिए फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के कागारौल में जाएंगे. इसके बाद आगरा लोकसभा की जीआईसी मैदान में जनसभा करेंगे जिसमें पीएम मोदी के नौ साल बेमिसाल और जनकल्याकारी योजनाएं गिनाएंगे. रक्षामंत्री की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए मंडल स्तर पर भाजपाई जुटे हुए हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ ही यूपी सरकार के मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष पर निशाना साधा. कहा कि पहले भी महागठबंधन हुए जो सत्ता तक तक तो पहुंच गए मगर, ज्यादा दिन तक चले नहीं. जिसमें चाहे केंद्र सरकार बनाने को लेकर हुए महागबंधन शामिल हों या यूपी में सरकार बनाने के लिए बसपा, सपा और कांग्रेस के गठबंधन हों. वह बोले कि पटना में जो कल सज्जन गठबंधन बनाने के लिए एकजुट हुए हैं, मेरी नीतीश कुमार को सलाह है कि वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यानी हाल में ढहे पुल को एक बार जरूर दिखाएं जो उनके भ्रष्टाचार का पुल गंगा जी में बह गया. अपना सुशासन दिखाने के लिए अपने गैंग ऑफ वासेपुर को एकजुट कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष के गठबंधन को लेकर चुटकी ली. कहा कि ये जो पांच लोग हैं, स्टालिन, चंद्रशेखर राव, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और एक अन्य हैं जो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं लोकसभा चुनाव से पहले इन लोगों में प्रधानमंत्री बनने का वायरस एक्टिव होता है. सन् 2014 में ये मुंह की खाते हैं. सन 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंह की खाते हैं. यूपी में 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में मुंह की खाते हैं तो इनका वायरस सैनिटाइज हो जाता है. जब बाढ आती है तो एक पेड़ पर सांप भी, नेवला भी. चूहा भी ये सब होते हैं. देश और दुनिया में मोदी जी की सुनामी चल रही है. उनकी लोकप्रियता की पराकाष्ठा तो अमेरिका में देखी जा रही है. उनसे बचने के लिए इसके साथ ही अपने भ्रष्टाचार छिपाने के लिए एक लोग एकजुट हो रहे हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने तो कहा दिया था कि पहले मेरे अध्यायदेश पर कांग्रेस बात करे तो उन्हें अपने अध्यायदेश की चिंता है. किसी को सीबीआई की चिंता है किसी को ईडी की. ये जो गठबंधन है जो पापों से बचाने के लिए किया जा रहा है जो ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ेंः दिनेश शर्मा बोले, विपक्ष गठबंधन की नहीं, लट्ठबंधन की तैयारी कर रहा है