दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election: अखिलेश ने करहल से किया नामांकन, टक्कर देंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल

यूपी में विधानसभा चुनाव का सियासी घमासान (Political turmoil in UP assembly elections) अब शबाब पर है. सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से नामांकन (Akhilesh filed nomination from Karhal) दाखिल कर दिया. वहीं बीजेपी ने उनके मुकाबले के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल को मैदान में उतारने का फैसला किया है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 31, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 7:33 PM IST

लखनऊ : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से नामांकन (Akhilesh filed nomination from Karhal) दाखिल कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि ये नॉमिनेशन एक मिशन है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा!

वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने नामांकन करा लिया है. एसपी सिंह बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी हुआ करते थे. इसके अलावा वह यूपी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वे अखिलेश यादव के नामांकन भरने के बाद मैनपुरी पहुंचे थे. एसपी बघेल आगरा की लोकसभा सीट से सांसद हैं.

यह भी पढ़ें- कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को दिया मुंह तोड़ जवाब: PM Modi

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें, नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!! आगे लिखा कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूर्ण हुई. मिशन 22 की ओर बढ़ता एक और कदम, बाइस में बाइसिकल!.

Last Updated : Jan 31, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details