दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चन्नी के लिए सोनिया के संदेश के पीछे जनता का आक्रोश : भाजपा - सोनिया गांधी

भाजपा ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक (pm security breach) मामले को लेकर सोनिया गांधी पर निशाना (Smriti Irani targets Sonia Gandhi) साधा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देश भर में लोगों के गुस्से को देखकर कांग्रेस अध्यक्ष को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा. बता दें, इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बात कर मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

Union Minister Smriti Irani
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By

Published : Jan 6, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (pm security breach) मामले के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कार्रवाई करने संबंधी निर्देश को लेकर मीडिया में आई खबरों के बाद भाजपा ने विपक्षी दल पर निशाना (Smriti Irani targets Sonia Gandhi) साधा और कहा कि देश भर में लोगों के गुस्से को देखकर कांग्रेस अध्यक्ष को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा.

सीएम चन्नी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें एक संदेश में कहा था कि प्रधानमंत्री पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनकी सुरक्षा को पूरी प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उनके मुताबिक सोनिया गांधी ने कहा कि यदि सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो दंड दिया जाना चाहिए.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल तक जो लोग सुरक्षा में चूक पर जश्न मना रहे थे, आज उन लोगों की आत्मा जागी है. उन्होंने कहा, 'देश का आक्रोश...प्रधानमंत्री के लिए जनता की प्रार्थना और उनकी चिंता को देखकर सोनिया जी का यह कथन सामने आया है. कम से कम सोनिया जी ने इस बात को स्वीकारा कि दोष कांग्रेस की प्रदेश सरकार और प्रशासन का है.'

साथ ही उन्होंने सवाल उठाया, 'लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि मोहरे को इस प्रकार का आदेश देकर परिवार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है.'

भाजपा नेताओं गुरुवार को देश भर में मंदिरों में प्रधानमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए पूजा अर्चना की और महामृत्युंजय का जप भी किया. पार्टी ने ट्विटर पर भी 'लॉन्ग लिव मोदी' (मोदी दीर्घायु हो) अभियान चलाया.

गौरतलब है कि पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त 'गंभीर चूक' की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था. इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे और किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना दिल्ली लौट आए.

यह भी पढ़ें- पीएम की सुरक्षा में चूक : सोनिया गांधी ने सीएम चन्नी से बात कर उचित कार्रवाई करने को कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details