नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (pm security breach) मामले के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कार्रवाई करने संबंधी निर्देश को लेकर मीडिया में आई खबरों के बाद भाजपा ने विपक्षी दल पर निशाना (Smriti Irani targets Sonia Gandhi) साधा और कहा कि देश भर में लोगों के गुस्से को देखकर कांग्रेस अध्यक्ष को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा.
सीएम चन्नी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें एक संदेश में कहा था कि प्रधानमंत्री पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनकी सुरक्षा को पूरी प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उनके मुताबिक सोनिया गांधी ने कहा कि यदि सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो दंड दिया जाना चाहिए.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल तक जो लोग सुरक्षा में चूक पर जश्न मना रहे थे, आज उन लोगों की आत्मा जागी है. उन्होंने कहा, 'देश का आक्रोश...प्रधानमंत्री के लिए जनता की प्रार्थना और उनकी चिंता को देखकर सोनिया जी का यह कथन सामने आया है. कम से कम सोनिया जी ने इस बात को स्वीकारा कि दोष कांग्रेस की प्रदेश सरकार और प्रशासन का है.'