नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Cabinet minister Smriti Irani) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर ईडी की कार्रवाई को लेकर केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं. इसको लेकर भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी.
स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सतेंद्र जैन को जनता की अदालत में बरी कर दिया, इसलिए आज मैं कुछ प्रश्न पूछने के लिए विवश हूं. उन्होंने कहा कि मेरा पहला सवाल अरविंद केजरीवाल से ये है कि क्या वो इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि सतेंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये की, 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला ऑपरेटर्स के सहयोग से, 2010-16 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं.
स्मृति ईरानी ने पूछा कि केजरीवाल जी, क्या ये सत्य है कि प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने इस बात को कहा कि 16.39 करोड़ के कालेधन के सही मालिक स्वयं सतेन्द्र जैन हैं? क्या ये सत्य है कि डिविजन बैंच दिल्ली हाईकोर्ट ने 2019 के अपने एक ऑर्डर में इस बात की पुष्टि की कि सतेंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है? ये कंपनियां वो अपनी धर्मपत्नी के साथ शेयर होल्डिंग के माध्यम से कंट्रोल करते हैं.