दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश और डिसूजा को भेजा नोटिस - डिसूजा को भेजा नोटिस

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani ) ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश, नेटा डिसूजा और कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है. कांग्रेस नेताओं ने गोवा में बार चलाने का आरोप लगाते हुए स्मृति की बेटी को लेकर बयान दिया था.

Union Minister Smriti Irani
स्मृति

By

Published : Jul 24, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 9:05 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani ) ने रविवार को कांग्रेस नेताओं-जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेजकर कहा कि वे उन पर तथा उनकी बेटी पर लगाए गए 'निराधार और झूठे' आरोपों के लिए माफी मांगें. ईरानी ने यह कदम कांग्रेस नेताओं द्वारा आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद उठाया है. रमेश और खेड़ा ने ईरानी की 18 वर्षीय बेटी जोइश ईरानी पर गोवा में अवैध रूप से बार चलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने मंत्री पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी की थी.

कानूनी नोटिस में कहा गया है कि अगर कांग्रेस नेता बिना शर्त और स्पष्ट रूप से माफी नहीं मांगते हैं तथा अपने आरोप वापस नहीं लेते हैं, तो ईरानी उनके खिलाफ दीवानी और आपराधिक कार्यवाही शुरू करेंगी. ईरानी द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं ने मंत्री की युवा बेटी पर हमला किया, जो विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्रा हैं.

नोटिस में कहा गया है कि जोइश ईरानी ने कभी भी कोई बार या कोई व्यावसायिक उद्यम 'चलाने' के लिए किसी लाइसेंस के वास्ते आवेदन नहीं किया है. इसमें कहा गया है कि उन्हें गोवा में आबकारी विभाग ने कोई कारण बताओ नोटिस नहीं भेजा है जैसा कि कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है. बयान में कहा गया है, 'ये आरोप न केवल हमारी मुवक्किल और उनकी बेटी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि उनकी गरिमा को भंग करने का भी प्रयास हैं.'

कांग्रेस ने ये लगाया था आरोप :कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री गोवा में 'गैरकानूनी बार' चला रही हैं. मुख्य विपक्षी दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह भी आग्रह किया कि वह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को बर्खास्त करें. कांग्रेस ने एक कागजात जारी करते हुए दावा किया कि आबकारी विभाग की ओर से स्मृति ईरानी की पुत्री को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया गया था और जिस अधिकारी ने नोटिस दिया था उसका कथित तौर पर तबादला किया जा रहा है. कांग्रेस ने इसे एक 'बहुत गंभीर मुद्दा' करार दिया था. वहीं रविवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को गोवा में उस रेस्तरां के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बारे में कांग्रेस का दावा है कि यह स्मृति ईरानी की बेटी का है.

पढ़ें- गोवा में बार चलाने वाले बयान पर भड़कीं स्मृति, कहा- सोनिया-राहुल की लूट पर मेरे रुख के चलते बेटी को निशाना बनाया

पढ़ें-रेस्तरां विवाद : क्या अपने ही बयान पर घिर गईं स्मृति ईरानी ?

Last Updated : Jul 24, 2022, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details